Two brothers died in bijnor road accident: बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जिकरी वाला बाईपास पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान अरमान (22) और फहीम (23) के रूप में हुई है, जो साकिर के पुत्र थे। घायल बच्चों में अल फैज (7) पुत्र शाहरुख और अली (12) पुत्र ताहिर शामिल हैं। चारों ही लोग गोवर्धनपुर नवका, थाना अफजलगढ़ के निवासी थे और अफजलगढ़ में मेला देखकर घर लौट रहे थे।
हादसे के बाद सभी घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरमान और फहीम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मोहित कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल लाया गया था, जिनमें दो की मौत हो चुकी थी और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रोडवेज बस को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में अफजलगढ़ थाना अध्यक्ष सुमित राठी ने पुष्टि की कि हादसे में दो भाइयों की मौत हुई है जबकि दो बच्चे घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और मामले में अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
20 Jun 2025 10:47 am