
बिजनौर। पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से नाराज होकर उलेमा ने सोमवार को एसपी से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उलेमा का आरोप है कि 20 जून को एक वायरल फोटो जिसमें कि एक मुस्लिम महिला बुरखे में दिख रही थी।
उस फोटो पर चांदपुर निवासी कपिल गोयल ने कमैंट्स में आपत्तिजनक पोस्ट की। जिससे मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसी बीच चांदपुर निवासी अतीक कुरैशी ने कमेंट का विरोध करते हुए जवाब में कपिल गोयल के परिवार पर कमेंट करते हुए कुछ लिखकर भेज दिया। जिससे उसके खिलाफ थाने में आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोप है कि अतीक द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
उलेमा का आरोप है कि कपिल गोयल ने अतीक के खिलाफ थाने में बाद में तहरीर दी थी। जबकि अतीक ने कपिल के कमेंट को लेकर थाने में पहले तहरीर दी थी। पुलिस ने अतीक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अतीक के घर पर रोज दबिश देना शुरु कर दिया। जबकि अतीक ने भी आरोपी के खिलाफ तहरीर दे रखी है। दूसरे पक्ष का आरोप है कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई करती नजर आ रही है।
यह भी देखें-हिंदूवादी नेता का विवादित बयान
उलेमा ने बताया कि आरोपी शिव सेना संगठन का कार्यकर्ता है। जिससे पुलिस हम साज होकर एक तरफा कार्रवाई कर रही है। इस प्रकरण को लेकर नगर के नासिरउद्दीन सहित तमाम उलेमा ने एसपी से मिलकर निष्पक्ष कार्रवाई करने और नगर में गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की अपील करते हुए इन्साफ की गुहार लगाई है।
Published on:
23 Jul 2018 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
