
ईख के खेत में मिला कुछ ऐसा,जिसे देखकर पुलिस के भी उड़ गए होश
मुरादाबाद: हजरत नगर गढ़ी पुलिस ने अंतरजनपदीय दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक व एक ई.रिक्शा बरामद किया है। बरामद वाहनों को इन्होंने ईख के खेत में छिपा रखा था। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने कुछ और घटनाओं को अंजाम देने की बात भी कबूल की है। पुलिस ने दोनों ऑटो लिफ्टरों को जेल भेज दिया है। पकड़े गए दोनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ मुरादाबाद और संभल जनपद के अलग.अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस को मिली थी सूचना
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि 20 जुलाई की रात हजरतनगर गढ़ी पुलिस को सूचना मिली कि सोनकपुर चौराहे पर दो बदमाश मोटरसाइकिल बेचने के उद्देश्य से ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा उपनिरीक्षक मोहित कुमारए बालेंद्र कुमार कांस्टेबिल जितेंद्र कुमारए पुष्पेंद्र कुमार तथा अमित शर्मा के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों बदमाशों को बाइक के साथ दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम रिफाकत पुत्र लियाकत ;खां साहबद्ध निवासी मौहम्मद गंज थाना बनियाठेर जनपद संभल और मुनेश पुत्र चंपत निवासी ग्राम भवानीपुर तिगरी थाना कोतवाली जनपद संभल बताए।
इस वजह से हुआ पुलिस को शक
पुलिस ने उनके पास मिली बाइक के कागज दिखाने को कहा तो दोनों बगलें झांकने लगे। इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उनका एक साथी राजबहादुर पुत्र वीरपाल सोनकपुर पैठ मैदान में चारी की ई.रिक्शे के साथ खड़ा है। इस पर पुलिस तत्काल सोनकपुर पैठ मैदान पहुंची। मगर पुलिस को देखते ही राजबहादुर अंधेरे का फायदा उठाते हुए जंगल में फरार हो गया। पुलिस ने रिफाकत और मुनेश से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने कबूल कर लिया कि वह मुरादाबादए सम्भल और बदायूं जनपदों से बाइक व अन्य वाहन चुराकर बेचते हैं। पुलिस ने दोनों बदमाशों की निशानदेही पर गन्ने के खेत में खड़ी चार बाइक और बरामद कीं। साथ ही पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक तमंचा और एक चाकू भी बरामद किया।
पहले भी कर चुके हैं वारदात
एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके खिलाफ मुरादाबाद व संभल के अगलअ.अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। रिफाकत बनियाठेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जबकि मुनेश के खिलाफ संभल की सदर कोतवाली में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को ई.रिक्शा बदायूं जनपद के इस्लाम नगर के चुराई थी। इसके अलावा कुंदरकी थानाक्षेत्र में धर्मकांटे से इंवर्टर व बैटरी चुराने की बात भी कबूल कर ली है।
Published on:
21 Jul 2018 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
