9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बदमाशों को ‘धूम फिल्म’ के इस अंदाज में पकड़ेगी यूपी पुलिस

शासन ने पुलिस को एक नया तोहफा दिया है। जिससे बदमाशों को जल्द पकड़ने का काम किया जा सकेगा।

2 min read
Google source verification
police

बिजनौर। प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार बनने के बाद जहां आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। वहीं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने बदमाशों की नाक में दम कर रखा है। अब शासन ने पुलिस को एक नया तोहफा दिया है। जिससे बदमाशों को जल्द पकड़ने का काम किया जा सकेगा। क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए और जल्द धर पकड़ के लिए पुलिस यूपी 100 मोटर साइकिल से बदमाशों को पकड़ेगी।

यह भी पढ़ें : बीच सड़क पर बहन घायल भाई के लिए मांगती रही मदद, नहीं आया कोई आगे, तड़पकर मर गया

पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इन मोटर साइकिल से पुलिस अब जल्द से जल्द उन जगहों पर पहुचेंगी जहां पर 100 डायल जीप नहीं पहुंच सकती। इन मोटर साइकिल के आ जाने से बदमाशों के बीच पुलिस की धमक बढ़ेगी और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें : 12 साल की बच्ची के साथ 55 साल के पिता को इस हाल में देख उड़े बेटी के होश

बिजनौर एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि बिजनौर जनपद की पुलिस को शासन से 13 यूपी 100 मोटर साइकिल मिली हैं। अभी प्रथम चरण में जनपद को 13 मोटर साइकिल दी गई हैं। जल्द ही जनपद की पुलिस को अन्य मोटर साइकिल भी मिलेंगी। इन मोटर साइकिल से पुलिस कुछ ही समय मे आपराधिक घटना स्थल पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करेगी।

यह भी पढ़ें : 40 मिनट के लिए बीच में ही रुक गर्इ ट्रेन वजह पता चलते ही खुश हुए लोग

उन्होंने बताया कि ये हाईटेक मोटर साइकिल काफी कम समय में ज्यादा रफ्तार से भाग सकती हैं। इसमें हूटर, लाल-नीली बत्ती सहित अन्य कई सुविधाए हैं। जनपद के कुछ क्षेत्रों में पुलिस जीप से घटना स्थल तक जाने में काफी समय लगता था। अब इन मोटर साइकिल से सड़क पर पैट्रोलिंग कर रही पुलिस कुछ ही समय मे घटना स्थल पर पहुंचकर बदमाशो को पकड़ने का काम करेगी।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग