18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज एनकाउंटर कर रही पुलिस को बदमाशों की चुनौती, थाने के पास सरेराह पांच लाख रुपये लूटे

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर बदमाशों ने एक बिजलीकर्मी से 5 लाख रुपये लूट लिए

2 min read
Google source verification
bijnore

बिजनौर। उत्‍तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जहां अपराधियों की शामत आ गई। यूपी में चल रहे लगातार एनकाउंटर से अपराधी जेल में जाना पसंद करने लगे हैं। इसके बावजूद बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बिजनौर जनपद में एसपी प्रभाकर चौधरी के जाने के बाद नए एसपी उमेश कुमार सिंह ने चार्ज संभाला है। नए कप्‍तान के चार्ज संभालते ही सोमवार को हल्दौर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर बदमाशों ने एक बिजलीकर्मी से 5 लाख रुपये सरेराह लूट लिए।

एनकाउंटर के खौफ से भाजपा नेता का हत्‍यारोपी पहुंचा थाने, पुलिस पहचान भी न सकी

पुलिस को दी चुनौती

इन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस के सामने चुनौती पेश की है। बदमाशों ने इस घटना को थाने की कुछ दूरी पर ही अंजाम दिया है। पुलिस की नाक के नीचे ये बदमाश बिजली कर्मचारी से पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। चार बदमाशों ने बाइक से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बागी-2: इस हाल में पहुंचे टाइगर श्राफ तो पागल हो गई पब्लिक, देखें वीडियो

बाइक पर जा रहे थे बैंक

सोमवार शाम करीब 4 बजे हल्दौर बिजलीघर पर तैनात शरद कुमार पांच लाख रुपए बैंक में जमा कराने के लिए बाइक पर सवार होकर बैंक जा रहे थे। पुलिस थाने के पास हल्दौर चौराहे पर सामने से आ रहे दो बाइकसवार चार बदमाशों ने शरद से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह ने लूट की इस घटना को लेकर मौका मुआयना किया। साथ ही आसपास के लोगों से पुलिस इस लूट को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस घटना के बाद अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में लगी हुई है। एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

UP Board Exam- कॉपियों में लिखे इन जवाबों को पढ़कर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप- देखें तस्‍वीरें


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग