
बिजनौर। जनपद में शुक्रवार शाम को नेहरू स्टेडियम में बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे एक खिलाड़ी पर फुटबॉल् का गोल पाेस्ट गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य खिलाड़ी घायल हो गया। इसके बाद गुस्साए खिलाड़ियों ने शव को स्ट्रेचर पर रखकर दिल्ली-मेरठ नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया और वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद खिलाड़ी माने। इस मामले में खिलाड़ी के पिता ने जिला क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
एक खिलाड़ी घायल
थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार शाम को जिला स्तर का जूनियर खिलाडी बास्केटबाॅल की प्रैक्टिस करने स्टेडियम आया था। इस दौरान अचानक फुटबाॅल का गोल पोस्ट उसके सिर पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद उसके साथी खिलाड़ी को लेकर जिला अस्पताल बिजनौर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद गुस्साए खिलाड़ियों ने शव को स्ट्रेचर पर रखकर मेरठ-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और नुमाइश चौकी इंचार्ज ने उन्हें आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
बास्केटबॉल की कर रहा था प्रैक्टिस
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर निवासी वंश (18) पुत्र पवन कुमार आरजेपी काॅलेज में पढ़ता है। शुक्रवार शाम को वह बास्केटबॉल की प्रैक्टिस के दौरान फुटबॉल गाेलपोस्ट के सामने पहुंच गया तभी पूरा पोल उसके सिर पर गिर गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी बल्दिया निवासी आर्यन चौधरी मामूली रूप से घायल हो गया।
गुस्साए खिलाड़ियों ने लगाया जाम
हादसे के बाद खिलाड़ी के साथी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल के डॉक्टर राधेश्याम ने बताया कि सिर पर गहरी चोट आने और ज्यादा खून बह जाने की वजह से छात्र की मौत हुई है। वहीं, इसके बाद गुस्साए खिलाड़ियों ने वंश के शव को स्ट्रेचर पर रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। खेल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करते-करते उन्होंने मेरठ-दिल्ली राष्ट्रीय हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश भी की।
पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान
एसडीएम सदर वीके सिंह और सीओ सिटी द्वारा जिला खेलकूद प्रोत्साहन विभाग की ओर से परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा व दोषी खेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए। इस मामले में वंश के पिता पवन कुमार ने जिला क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है।
Published on:
31 Mar 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
