23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हंगामा, परीक्षार्थियों ने जताई पेपल लीक होने की आशंका, क्या बोले एसपी?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की दोनों शिफ्टों का एग्जाम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। वहीं, बिजनौर में एक परीक्षा केंद्र पर दो अभ्यर्थियों ने पेपर पर सील न लगी होने का आरोप लगाया है।

2 min read
Google source verification
UP Police Constable Two candidates accused paper of not being sealed at examination center in Bijnor

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का आज दूसरा दिन था। दोनों पाली की परीक्षा सभी जगह सकुशल पूर्वक संपन्न हुई। हालांकि, बिजनौरमें एक परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में दो अभ्यर्थियों ने पेपर पर सील न लगी होने का आरोप लगाया और हंगामा खड़ा कर दिया।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा दूसरे दिन सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर चेकिंग के बाद प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों के अभिभावक और साथ आए परिजन बाहर सड़कों के किनारे आराम करते दिखे। पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक संपन्न हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शाम तीन बजे से पांच बजे तक संपन्न हुई।

बिजनाैर में अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र पर सील ना होने का लगाया आरोप

बिजनौर जिले में 12 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। इनमें से शहर में स्थित केपीएस इंटर कॉलेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया है। शनिवार को पहली पाली की परीक्षा देकर निकल कर अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र की सील खुले होने का आरोप लगाया। अभ्यर्थी तुषार कुमार, सोनू कुमार, मोहित कुमार, निशांत ने बताया कि उनके प्रश्न पत्रों पर सील लगी हुई नहीं थी। उन्होंने यह बात कक्षा में तैनात स्टाफ और अन्य को बताई। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर ने उन्हें धमकाया कि जो करना है, कर लो, ऐसा ही पेपर मिलेगा। परीक्षा खत्म होने के बाद अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र की सील खुला होने को लेकर हंगामा किया।

दूसरे दिन प्रथम पाली में 1427 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

यूपीपुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की दूसरे दिन पहली पाली की परीक्षा 12 बजे खत्म हुई। सभी केंद्रों पर पहली पाली में 1427 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 3973 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि कुल 5400 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने थे। सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाने लगा था। 9:30 के बाद अभ्यर्थियों की एंट्री बंद कर दी गई।परीक्षा देने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा में ज्यादातर प्रश्न आसान थे। रीजनिंग करंट अफेयर्स के प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने कठिन बताया।

यह भी पढ़ें:तीसरे प्रयास में क्रैक किया UPSC Exam, अब ‘योगी’ ने बनाया विशेष सचिव, कौन हैं IAS अन्नपूर्णा गर्ग?

एसपी बोले- परीक्षा पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न हुई

इस मामले पर बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने बताया कि केपीएस कन्या इंटर कॉलेज में 02 छात्रों द्वारा आपत्ति की गई कि प्रश्नपत्र खुला हुआ था। सीसीटीवी फ़ुटेज से स्पष्ट है कि प्रश्न-पत्र डबल लेयर में सील्ड थे, जिसे कक्ष-निरीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र के अंदर ही खोला गया है। परीक्षा पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न हुई है ।