
BSP MP Malook Nagar
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। यूपी के बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है। बसपा ने इनका टिकट काटकर चौधरी बिजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था। इसको लेकर मलूक नागर नाराज चल रहे थे। माना जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
मलूक नागर उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर सांसद हैं। उनकी गिनती मायावती के भरोसेमंद नेताओं में होती थी। साल 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में मलूक नागर ने मेरठ और बिजनौर से चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद 2019 में मायावती ने भरोसा जताते हुए फिर मलूक नागर को बिजनौर से प्रत्याशी बनाया था। सपा के साथ गठबंधन का फायदा मिलने की वजह से उन्हें जीत मिली और वो संसद पहुंचे।
इससे पहले अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय, लालगंज से सांसद संगीता आजाद, अमरोहा से सांसद दानिश अली और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी बसपा छोड़ चुके हैं। रितेश पांडेय और संगीता आजाद ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है, जबकि कुंवर दानिश अली कांग्रेस में चले गए हैं। वहीं अफजाल अंसारी सपा के टिकट पर गाजीपुर से मैदान में हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 में बीएसपी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसमें बीएसपी को 10 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं समाजवादी पार्टी सिर्फ पांच सीटें ही जीत सकी थी। इस चुनाव के बाद दोनों ही पार्टियों ने अपना गठबंधन तोड़ लिया था।
Updated on:
11 Apr 2024 12:09 pm
Published on:
11 Apr 2024 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
