
Pulwama Attack: विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस तरह दिया पाकिस्तान को जवाब
बिजनौर। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के ऊपर किए गए आतंकी हमले के विरोध में लोगों ने विभिन्न हिंदू संगठनों के साथ मिलकर शुक्रवार को गुस्से का इजहार किया। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहे शास्त्री चौक पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच अन्य दलों के लोगों ने मांग की कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करे कि पाकिस्तान दोबारा इस तरह के कायराना हमले की हिम्मत ना जुटा सके। इस प्रदर्शन के दौरान सभी लोगों ने शहीदों के लिये दो मिनट का मौन भी रखा।
लोगों ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंक दिया। बिजनौर के शास्त्री चौक पर शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़कों पर निकले और उन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पाकिस्तान उनके देश मे आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। उसने सीआरपीएफ के जवानों को मौत के घाट उतारा है। इससे भारतीय लोगों में पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्सा है। वे चाहते हैं कि पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर सबक सिखाना जाए। अब आमने-सामने की लड़ाई का वक्त आ गया है।
Updated on:
15 Feb 2019 06:32 pm
Published on:
15 Feb 2019 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
