27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: पुलिस के बाद ग्रामीण आैर चोरों के बीच हुर्इ लाइव मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा हुआ फरार

सीसीटीवी कैमरे में वारदात को अंजाम देते दिखे आरोपी चोर

2 min read
Google source verification
news

Video: पुलिस के बाद ग्रामीण आैर चोरों के बीच हुर्इ लाइव मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा हुआ फरार

बिजनौर।उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में पुलिस आैर बदमाशों की मुठभेड़ की खबरें आए दिन सुनने को मिलती आैर दिखती होगी, लेकिन अब यूपी के बिजनौर में पुलिस आैर बदमाशों के बीच मुठभेड़ सामने आर्इ है।इतना ही नहीं गांव वालों ने दो बदमाशों में से एक को गोली मारकर घायल कर दिया।जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।दोनों आरोपी गांव के जनसेवा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।इसकी जानकारी दुकान वाले लोग गर्इ।इसके बाद उसने ग्रामीणों के साथ चोरों को दबोच लिया।इससे अफरा तरफरी मच गर्इ।वही ग्रामीणों द्वारा चलाई गई गोली में एक बदमाश को गोली लग गई।जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में कामियाब रहा।पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है।जिसके ऊपर तीस से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।इसको पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें-सुनसान सड़क पर इस हाल में पड़ा मिला भयानक जानवर का बच्चा, देखते ही गांव में मच गया हड़कंप

जनसुविधा केंद्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे आरोपी

जानकारी के अनुसार बिजनौर के नेहटौर थाना क्षेत्र के बालापुर इलाके में दो बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।इस बीच बदमाशों की चोरी करते हुए लाइव फुटेज दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इसके बाद दुकान स्वामी ग्रामीणों को लेकर अपने केंद्र पर आ गया।यहां बदमाशों और ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ हुई।बदमाशों द्वारा ग्रामीणों पर फायर किया गया।इसी बीच ग्रामीणों द्वारा भी सेल्फ डिफेंस में बदमाशों पर फायर किया गया।जिसमे बदमाश चांद उर्फ़ छुन्नू निवासी चांदपुर पतियापाड़ा को गोली लग गई।वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।जिसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गर्इ थी वारदात

उधर पुलिस का इस पूरे मामले में कहना है की देर रात दो बदमाशों द्वारा दुकान में चोरी की जा रही थी। चोरी की वारदात वहां लगे ससीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।इसका पता दुकान को लग गया।उसने आनन फानन में ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों को घेर लिया।इसबीच मुठभेड़ हुई।जिसमें एक बदमाश को ग्रामीणों की गोली लग गई।वहीं पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का है।