19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, गेहूं की फसल हो गई बर्बाद

बिन मौसम बरसात से अन्नदाता की टूटी कमर खेत में काट कर रखा गेंहू बर्बादी की कागर पर

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_20200427_172705.jpg

बिजनौर. दो दिन से पड़ रही लगातार बारिश से खेत में पड़ा गेंहू बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। इस बारिश से किसान को काफी नुकसान होने की आशंका है। जानवरों के लिए गेंहू की फसल से निकलने वाला भूसा भी पानी में पूरी तरीके से भीग और बह गया है, जिससे कि अबकी बार पशुओं के सामने भी खाने की समस्या पैदा होती नजर आ रही है। अचानक हुई इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। यानी लॉकडाउन में किसानों को अब की बार दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

एक तरफ कोरोना जैसी महामारी ने जहां लोगों को घरों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं, लगातार हो रही बैमौसम बारिश ने किसानों को लाखों रुपए का नुकसान कर दिया है। इस बारिश से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल पूरी तरीके से बर्बाद होने की कगार पर है। 2 दिन की बारिश से खेत पर पड़ी गेंहू की फसल से निकला भूसा बह गया है। साथ ही गन्ने की बुवाई भी बारिश के कारण हफ्ते भर लेट हो गई है, जिससे गन्ने की खेती पर भी असर पड़ता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में दो साधुओं की निर्मम हत्या में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

किसानों की माने तो बिन मौसम बरसात से जहां किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, इस बारिश ने पूरी तरीके से किसानों को बर्बाद कर दिया है। एक तरफ जहां कोरोना वायरस के कारण किसान पहले ही मंदी की मार झेल रहा था। वहीं, बिन मौसम बरसात में एक बार किसान को फिर से आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग