
घटनास्थल पर माैजूद पुलिस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर . शराब पीने से राेकने पर पति ने पत्नी काे कुल्हाड़ी से काटकर माैत ( murder ) के घाट उतार दिया। वारदात काे अंजाम देकर हत्यारेपी पति घटनास्थल से फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना के बाद से पुलिस ( Bijnor Police ) आराेपी की तलाश कर रही है।
थाना नजीबाबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के रहने वाला विजय सिंह काफी समय से शराब पीता है। शराब पीने को लेकर अक्सर विजय सिंह और इसकी पत्नी गुड्डों से बीच झगड़ा व मारपीट होती रहती है। बुधवार रात को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद के बाद विजय सिंह ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। इस तरह पत्नी काे माैत के घाट उतारने के बाद आराेपी फरार हाे गया।
विवाहिता के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी पति खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना को लेकर एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि हत्याराेपी पति की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
18 Mar 2021 01:19 pm
Published on:
18 Mar 2021 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
