24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी यहां खुलेआम बेची जा रही शराब

मुख्यमंत्री के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां सीएम ने कांवर यात्रा के दौरान मार्गों से शराब की दुकान हटाने के दिए थे आदेश शिव शक्ति धाम मंदिर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर मौजूद हैं इंग्लिश और देसी शराब व बियर की दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification
bijnor

कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी यहां खुलेआम बेची जा रही शराब

बिजनौर. मुख्यमंत्री के आदेश को प्रशासनिक अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं। सावन का महीना शुरू होने के साथ ही कावड़ का दौर शुरू होने वाला है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर कहीं भी शराब और मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद जनपद के तहसील नजीबाबाद के सीकेआई चौराहे पर खराब की दुकान खुलेआम चल रही है। गौरतलब है कि कावड़ियों के गुजरने का यह मुख्य मार्ग है और यहां मंदिर शिव शक्ति धाम मौजूद है । लेकिन, उसे 30 मीटर की दूरी पर शराब बेची जा रही है। इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।

शिव शक्ति धाम मंदिर से मात्र 30 मीटर दूरी पर इंग्लिश और देसी शराब और बियर की दुकानें मौजूद हैं। कई बार एसडीएम नजीबाबाद सीओ नजीबाबाद आबकारी विभाग बिजनौर को स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया जा चुका है। मगर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। एसा लगता है मानो प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार देख रहा है। उधर रेलवे स्टेशन पर मंदिर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकानें हैं और कांवड़ मेले के रास्ते में अनेकों मीट की दुकानें मौजूद हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करता है या सब कुछ एेसे ही चलता रहता है।