
कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी यहां खुलेआम बेची जा रही शराब
बिजनौर. मुख्यमंत्री के आदेश को प्रशासनिक अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं। सावन का महीना शुरू होने के साथ ही कावड़ का दौर शुरू होने वाला है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मुख्य मार्गों पर कहीं भी शराब और मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए। इसके बावजूद जनपद के तहसील नजीबाबाद के सीकेआई चौराहे पर खराब की दुकान खुलेआम चल रही है। गौरतलब है कि कावड़ियों के गुजरने का यह मुख्य मार्ग है और यहां मंदिर शिव शक्ति धाम मौजूद है । लेकिन, उसे 30 मीटर की दूरी पर शराब बेची जा रही है। इसको लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं।
शिव शक्ति धाम मंदिर से मात्र 30 मीटर दूरी पर इंग्लिश और देसी शराब और बियर की दुकानें मौजूद हैं। कई बार एसडीएम नजीबाबाद सीओ नजीबाबाद आबकारी विभाग बिजनौर को स्थानीय लोगों द्वारा अवगत कराया जा चुका है। मगर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। एसा लगता है मानो प्रशासन कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार देख रहा है। उधर रेलवे स्टेशन पर मंदिर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर शराब की दुकानें हैं और कांवड़ मेले के रास्ते में अनेकों मीट की दुकानें मौजूद हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करता है या सब कुछ एेसे ही चलता रहता है।
Published on:
12 Jul 2019 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
