21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में ATM Card बदल कर निकाले 19 हजार, केस दर्ज

Bijnor News: बिजनौर में ATM Card बदल कर एक व्यक्ति के खाते से 19 हज़ार 500 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने थाने पहुचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Debit Card Fraud in Bijnor

Debit Card Fraud in Bijnor: आपको बतादें कि मौहल्ला मकबरा निकट भारत बैंकट हॉल निवासी अनीस अहमद पुत्र अब्दुल अजीज ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह रायपुर चौराहा स्थित एटीएम से पैसे निकालने गया था। एटीएम कार्ड मशीन मे लगाने पर नकदी नही निकलने पर वहां खड़े एक युवक एटीएम कार्ड लगाने का तरीका बताने लगा और एटीएम ले लिया। उसे अपना एटीएम दे दिया।

बाद में फोन पर उसके अकाउंट से 19 हज़ार 500 रुपये कटने का मैसेज आया। जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। बाद में पता चला कि उक्त युवक ने एटीएम बड़ी चालाकी से बदल दिया था। पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। नजीबाबाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:आजम खान के स्कूल की छात्राओं को शिफ्ट कराने का काम तेज, डीएम को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

एटीएम पिन और कार्ड किसी को न दें
कई बार हम जल्दबाजी में या इमरजेंसी में पैसे निकालने के लिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को एटीएम कार्ड और पिन दे देते हैं। ऐसी गलती से बचना चाहिए। आजकल ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं जिसमें करीबी लोग ही फ्रॉड में शामिल होते हैं। यदि आपको किसी को एटीएम कार्ड देना पड़ रहा है तो तुरंत कार्ड का पिन बदल लें और ट्रांजेक्शन पर नजर रखें।