
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जनपद के निजी विवेक कॉलेज द्वारा रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नेहरू स्टेडियम से छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया। इस मैराथन दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशो देवी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कॉलेज के टीचरों ने बताया कि उनके द्वारा 7 अप्रैल को हर साल इस मैराथन दौड़ का आयोजन करके लोगों को स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए जागरूक किया जाता रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शूटर प्रकाशो देवी ने बताया कि तन भले ही बूढ़ा हो जाए, लेकिन मन कभी बूढ़ा नहीं होना चाहिए। इसी के चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शूटर का खिताब अपने नाम किया था।
वहीं शूटर प्रकाशो देवी ने बताया कि बच्चा भले ही एक बार असफल हो, लेकिन उसे सफलता के लिए बार-बार प्रयास करते रहना चाहिए। प्रयास करने से ही सफलता हाथ लगती है। कभी भी बच्चों को निराश नहीं होना चाहिए। मैंने और मेरी जेठानी ने इसी प्रयास के जरिए अंतरराष्ट्रीय शूटर में अपना नाम दर्ज कराया है।
Published on:
07 Apr 2021 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
