
बिजनौर। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद कई तरह के बदलाव देखने को मिले। बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए भी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए जा रहे हैं। वहीं अब प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसपर सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें गड़ी हुई हैं।
वहीं चुनाव से पहले भी योगी सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर चार डिप्टी कलेक्टरों का तबादला कर उप जिलाधिकारी के पद पर नई तैनाती दी है। इनमें मेरठ में डिप्टी कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह को कैराना (जिला शामली) का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। वह लोकसभा उपचुनाव के लिए कैराना में सहायक चुनाव अधिकारी भी होंगे।
मेरठ के ही डिप्टी कलेक्टर अंकुर श्रीवास्तव को भी शामली मुख्यालय का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके लिए स्पष्ट किया गया है कि यह निर्वाचन संबंधी कोई जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे लेकिन कानून-व्यवस्था का काम देखेंगे।
दरअसल, नूरपुर और कैरान विधानसभा में 28 मई को उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव को लेकर जनपदों में आचार संहिता लगी हुई है। कानून के अनुसार जिस भी जगह आचार संहिता लगी हो वहां किसी भी नए कार्यों या सरकारी अधिकारी व कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। लेकिन बिजनौर समेत कई जिलों में निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद सरकार ने अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें : मायावती के इस कदम ने बढ़ाई अखिलेश यादव की बेचैनी
नूरपुर जिले के नजीबाबाद तहसील में नियुक्त एसडीएम सतेंदर कुमार सिंह को गाजियाबाद भेजा गया है। जबकि इनकी जगह पर अब अलीगढ़ के एसडीएम पंकज कुमार वर्मा को सरकार द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति पर नजीबाबाद स्थानांतरण किया गया है।
इस स्थानांतरण को लेकर बिजनौर डीएम अटल कुमार राय ने बताया कि शासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद अलीगढ़ के एसडीएम का बिजनौर जनपद की नजीबाबाद तहसील में हाल फिलहाल में ट्रांसफर किया गया है। इस विधानसभा में होने वाले नूरपुर उपचुनाव के चुनाव संबंधित कोई भी कार्यक्रम नजीबाबाद एसडीएम द्वारा नहीं किया जाएगा। कानून और अन्य व्यवस्था को लेकर एसडीएम नजीबाबाद का चार्ज संभालेंगे।
गौरतलब है कि 28 मई को नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान होना है और 31 मई को इसकी मतगणना होगी। यह चुनाव भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान की मृत्यु के बाद हो रहा है। जिसमें भाजपा ने मृतक लोकेंद्र चौहान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने नईमूल हसन को मैदान में उतारा है।
Published on:
16 May 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
