
Bijnor Road Accident: आपको बतादें कि बिजनौर में मंडावर रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मरीज को अस्पताल से देखकर लौट रहे युवक को टक्कर मार दी। हादसे में पैदल जा रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक्सीडेंट बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडावर रोड पर देर रात हुआ। घेर राम बाग जाटान का रहने वाला जगवीर सिंह उम्र 40 अपने रिश्तेदार को मंडावर रोड स्थित अस्पताल में देखने गया था। बताया जा रहा है कि वह देर रात जैसे ही चाय की दुकान से चाय पीकर वापस आ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों व आसपास के काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और विधिक कार्रवाई में जुट गई। जगवीर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Published on:
27 Oct 2023 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
