Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दौड़ते-दौड़ते 20 साल के युवक ने तोड़ा दम, अधूरा रह गया सेना में जाने का सपना, तीन बहनों का था इकलौता भाई

Bijnor News: बिजनौर जिले में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक की दौड़ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। दर्दनाक संयोग यह रहा कि जिस दिन उसकी मौत हुई, उसी दिन उसका जन्मदिन भी था।

2 min read
Google source verification
youth death running heart attack on birthday agniveer dream bijnor

दौड़ते-दौड़ते 20 साल के युवक ने तोड़ा दम | Image Source - Social Media

Youth death running heart attack in Bijnor: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां 20 वर्षीय प्रशांत नाम के युवक की दौड़ के दौरान अचानक मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, युवक को हार्ट अटैक आया था। यह घटना और भी दर्दनाक इसलिए हो गई क्योंकि प्रशांत की मौत उसी दिन हुई, जिस दिन उसका जन्मदिन था।

सेना में भर्ती का था सपना

मृतक युवक प्रशांत की सबसे बड़ी ख्वाहिश सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने की थी। हाल ही में उसने अग्निवीर की लिखित परीक्षा पास कर ली थी और अब वह 25 अगस्त को होने वाले फिजिकल टेस्ट की तैयारी कर रहा था। लेकिन उससे पहले ही किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया।

सुबह की दौड़ बनी आखिरी दौड़

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह प्रशांत अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर दौड़ने गया था। दौड़ते-दौड़ते अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं गिर पड़ा। दोस्तों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और आनन-फानन में उसे किरतपुर के कल्याणी हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रशांत को मृत घोषित कर दिया।

जन्मदिन पर मिली मौत

प्रशांत का जन्म 15 अगस्त को हुआ था और संयोग से उसी दिन यानी स्वतंत्रता दिवस पर उसकी मौत भी हो गई। अभी उसकी उम्र सिर्फ 20 साल थी। उसके जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

तीन बहनों का इकलौता भाई

प्रशांत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा और तीन बहनों का छोटा भाई था। उसकी असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवारजन और रिश्तेदार सदमे में हैं। गांववालों का कहना है कि प्रशांत होनहार और मेहनती युवक था, जो हमेशा सेना में जाकर अपने देश का नाम रोशन करना चाहता था।

गांव में पसरा मातम

इस हृदयविदारक घटना से हैवतपुर गांव का माहौल गमगीन है। हर कोई प्रशांत की अचानक मौत पर हैरान और दुखी है। उसका सपना और उसका जन्मदिन, दोनों एक ही दिन मौत के साए में खो गए।