
Bijnor News Today: फोटो देखकर आप भी धोखा खा गए न! ये हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाला वाहन दरअसल एक कार है। जिसे खास रूप से डिजाइन कराया गया है। बिजनौर जिले के नहटौर थानाक्षेत्र के दबथला निवासी जयवंत सिंह आजाद की हैलिकॉप्टरनुमा कार क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी है। इसे शादी विवाह में दुल्हन को लाने के लिये डिजाइन कराया गया है। कार जहां भी जाती है, भीड़ हू-ब-हू हैलिकॉप्टर की तरह दिखने वाली इस कार को देखने के लिए उमड़ पड़ती है।
यूट्यूब पर देखी थी वीडियो
हेलिकॉप्टरनुमा वैगनआर इन दिनों क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी है। इसे शादी विवाह में दुल्हन को लाने के लिए डिजाइन कराया गया है। कार जहां भी जाती है भीड़ इसे देखने के लिए खिंची चली आती है। वैगनआर के मालिक ग्राम पंचायत दबखेड़ी सालार के राजस्व गांव दबथला निवासी जसवंत सिंह आजाद पुत्र गंगाराम सिंह ने बताया कि उन्होंने एक हेलिकॉप्टरनुमा गाड़ी यूट्यूब पर वीडियो में देखी थी। वीडियो कोलकाता के एक व्यक्ति के अपलोड किया था। इसके बाद से जसवंत ने उस व्यक्ति से संपर्क किया।
तीन लाख का आया खर्चा
इसके बाद वह अपनी वैगनआर को लेकर कोलकाता पहुंच गए। कोलकाता के दुर्गापुर में अब्दुल नाम के डेंटर और उसकी टीम ने गाड़ी को हेलिकॉप्टर का आकार दिया। इसमें तीन लाख का अतिरिक्त खर्च आया। उन्होंने बताया कि वैगनआर को शादी-विवाह में दुल्हन को लाने के लिए हेलिकॉप्टर के रूप में डिजाइन कराया गया है। इसकी अंदर की सीटिंग भी हेलिकॉप्टर जैसी है। बताया कि वे आठ दिन पहले ही इसे लेकर कोलकाता से घर पहुंचे हैं। अब तक दो बुकिंग हो चुकी हैं। जसवंत को इस कार से बेहतर आमदनी की उम्मीद है।
Published on:
13 Feb 2024 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
