18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में युवक के सिर में दागी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bijnor News: बिजनौर जिले में प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे की हुई हत्या के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
Youth murdered in Bijnor two accused arrested

Bijnor Murder News: बिजनौर में ITI के पास बुधवार को प्रॉपर्टी डीलर के इकलौते बेटे की हुई हत्या के मामले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीम जुटी हुई है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विवाद के चलते की गोली मारकर हत्या
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां के नगीना रोड पर स्थित ITI के पास बुधवार की देर शाम दो युवकों के दो में गुटों विवाद के चलते मारपीट हो गई थी। इस मामले में एक पक्ष में नहटौर थाना क्षेत्र के मिमला गांव के रहने वाले हाल निवासी शहर कोतवाली के कुटिया कॉलोनी आशु एहलावत पुत्र नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जबकि उसका दोस्त हैप्पी घायल हो गया था। मृतक आशु के पिता प्रॉपर्टी डीलर हैं जबकि उसका चाचा ग्राम प्रधान है।

पुलिस महकमे में मच हड़कंप
सारे शाम हुई वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कई टीमों का गठन कर जल्द घटना के खुलासे के निर्देश दिए थे। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पुलिस ने बबले पुत्र घसीटा, भतीजा आलोक, पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु निवासी आदमपुर और दो अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया था।

पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन
पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ दबिश देकर आरोपियों के दोस्तों और परिजनों को हिरासत में लेकर आरोपियों की गिरफ्तार करने का दबाव बनाया था। पुलिस ने देर देर रात आलोक लाठी पुत्र लोकेंद्र व दीपांशु रूपचंद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी बबले की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार जुटी हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:रामपुर में फज्र की नमाज पढ़ाकर लौट रहे इमाम को आवारा सांड ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

कबड्डी में चयन होने को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मंडावर के गांव अंगाखेड़ी का रहने वाला रिगांशु उर्फ़ हैप्पी पुत्र नरेंद्र जो की मरने वाले लड़के आशु का दोस्त है। हैप्पी और बिजनौर के गांव आदमपुर निवासी आलोक राठी पुत्र लोकेन्द्र के बीच कबड्डी में चयन होने को लेकर पहले विवाद हुआ था।

युवक के सिर में मारी गोली
इसी विवाद के चलते आशु अहलावत और हैप्पी के साथ आईटीआई के सामने नगीना रोड पर आलोक राठी, बबले , आदित्य, कृष, प्रयांशु, दीपांशु, मारपीट करने लगे। जिसमें अचानक आशु के सिर में आलोक ने गोली मार दी। जिसके कारण आशु की मौके पर मौत हो गई। वहीं गुरुवार को मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके घर के बाहर बुलडोजर ले जाकर खड़ा कर दिया। गिरफ्तारी नहीं होने पर घर गिराने की चेतावनी दी।


बड़ी खबरें

View All

बिजनोर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग