19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवाला कारोबार का भंडाफोड़, 1.36 करोड़ जब्त, एक गिरफ्तार

हवाला कारोबार का भंडाफोड़, 1.36 करोड़ जब्त, एक गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
हवाला के डेढ़ करोड़ जब्त, एक गिरफ्तार

हवाला के डेढ़ करोड़ जब्त, एक गिरफ्तार

बीकानेर। जिला पुलिस ने हवाला कारोबार का भंड़ाफोड़ किया है। पुलिस ने बड़ी संख्या में नकदी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर हरीशंकर के नेतृत्व में सदर एसएचओ लक्ष्मण सिंह राठौड़ व उनकी टीम ने की।


पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सोमवार को रात 11 बजे से दो बजे तक विशेष नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान श्री गंगानगर सर्किल पर नाकाबंदी की हुई थी।

एएसपी हरीशंकर व सदर एसएचओ लक्ष्मण सिंह को एक कार में हवाला के करोड़ों रुपए ले जाने की सूचना मिली। इस पर दोनों अधिकारी श्री गंगानगर सर्किल पर पहुंचे। तभी एक कार आई जिसे कार आई। कार को रोक कर तलाशी ली गई।

कार से एक करोड़ 36 लाख पांच हजार रुपए मिले। पुलिस ने कार चालक नत्थूसर सर बास हनुमान मंदिर के पास निवासी भवानीशंकर पुत्र श्रीराम प्रजापत से रुपयों के बारे में पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस वह रकम व कार जब्त कर ली। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


आयकर विभाग को करेंगे सूचना
एसपी गौतम ने बताया कि जब्त राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचित किया गया है। उक्त इतनी बड़ी रकम कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी। इस बारे में पूछताछ कर रहे है।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग