
एम्बुलेंस
छतरगढ़. कस्बे में 108 सेवा एम्बुलेंस टायर सहित अन्य खामियों के चलते पिछले करीब दो सप्ताह से बेपटरी है। एम्बुलेंस के टायर व छत खराब हालात में होने से थाना परिसर में खड़ी है। छतरगढ़ सहित करीब एक दर्जन ग्राम पंचायत के पचास किलोमीटर दायरे के लिए एक मात्र 108 गाड़ी ठप के कारण मरीजों को निजी वाहनों से स्थानीय अस्पताल व यहां नब्बे किलोमीटर दूर बीकानेर जाना पड़ रहा है।
हालांकि संबंधित विभाग की ओर से गत महीने करीब दो लाख रुपए का बजट वर्तमान 108 पर रखरखाव के लिए खर्च किया गया था जो कागजों का बजट बन कर रह गया है। 108 के कर्मचारियों ने कहा कि वर्तमान 108 गाड़ी की हालात खुद एक गंभीर मरीज जैसी है। एम्बुलेंस में मरीजों के लिए काम आने वाली चिकित्सीय उपकरणों की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को रैफर करने दौरान दिक्कतों से गुजरना पड़ता है।
इनका कहना है
एम्बुलेंस वाहन नाकारा स्थित में होने कारण सेवाएं ठप है। इससे मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
रामेश्वरलाल चौधरी, सचिव संयुक्त व्यापार मंडल, छतरगढ़
आगामी एक दो दिन में 108 एम्बुलेंस को मरीजों की सेवा के लिए सुचारू कर दिया जाएगा।
राजेश पाटनी 108 मैनेजमेट, पीएम अधिकारी, बीकानेर
पांच स्कूलों में १३० लाख की राशि से होंगे निर्माण कार्य
बज्जू. कोलायत विधानसभा क्षेत्र के बज्जू व कोलायत की पांच स्कूलों में आगामी दिनों में १३० लाख की राशि से निर्माण कार्य होंगे।
विधायक भंवरसिंह भाटी ने बताया कि बज्जू, नगरासर, भाणेका गांव, दासौड़ी व कोटड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा-कक्ष की कमी व जर्जर हालात को देखते हुए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद को अवगत करवाया जा रहा था और अधिकारियों से मिलकर भी इन विद्यालयों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया था।
इस पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद रमसा की आेर से इन सभी पांचों विद्यालयों में निर्माण कार्य के लिए प्रति विद्यालय २६-२६ लाख के निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। विधायक भाटी ने बताया कि निर्माण कार्याे के लिए ई-टेंडरिंग के माध्यम से ई-निविदाएं मांगी गई है। बजट के लिए ग्रामीणों व विद्यालय प्रशासन ने विधायक भाटी का आभार जताया।
Published on:
25 Feb 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
