
hathiyar
बीकानेर के नया शहर थानापुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई करते हुए दो हथियार, सात कारतूस सहित दो जने गिरफ्तार किए हैं।
नया शहर थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद के अनुसार हरियाणा के सिरसा जिले के एेलनाबाद के मूल निवासी हाल मुकाम मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी पवन कुमार पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए। साथ ही 1 बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी जब्त की। वहीं हनुमानगढ़ जिले की टीबी तहसील के बेरवाला कला का निवासी हाल मुकाम मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मनदीप सिंह उर्फ गणी पुत्र अमर जीत सिंह को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के अनुसार विधानसभा चुनावों को लेकर अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन मीणा, वृत्ता अधिकारी शहर दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर यह अभियान चला रखा है।
Published on:
21 Oct 2018 12:26 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
