16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो हथियार, सात कारतूस सहित दो गिरफ्तार

बीकानेर के नया शहर थानापुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई करते हुए दो हथियार, सात कारतूस सहित दो जने गिरफ्तार किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
2 arms, 7 cartridges, two arrested

hathiyar

बीकानेर के नया शहर थानापुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर कार्रवाई करते हुए दो हथियार, सात कारतूस सहित दो जने गिरफ्तार किए हैं।
नया शहर थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद के अनुसार हरियाणा के सिरसा जिले के एेलनाबाद के मूल निवासी हाल मुकाम मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी पवन कुमार पुत्र रमेश कुमार को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा व तीन जिन्दा कारतूस बरामद किए। साथ ही 1 बिना नम्बर की मोटरसाइकिल भी जब्त की। वहीं हनुमानगढ़ जिले की टीबी तहसील के बेरवाला कला का निवासी हाल मुकाम मुरलीधर व्यास कॉलोनी के मनदीप सिंह उर्फ गणी पुत्र अमर जीत सिंह को गिरफ्तार कर एक देशी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के अनुसार विधानसभा चुनावों को लेकर अवैध हथियारों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन मीणा, वृत्ता अधिकारी शहर दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर यह अभियान चला रखा है।