
शहर के बीच से निकल रही रेल पटरियों पर बने तीन रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे अंडरब्रिज (आरयूबी) का निर्माण होगा। इनमें से दो आरयूबी निर्माण के लिए रेलवे की ओर से सहमति दे दी गई है। नगर विकास न्यास की ओर से आरयूबी के निर्माण पर लगभग आठ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह निर्णय बुधवार को न्यास और रेलवे की बैठक में लिया गया।
तीनों स्थानों पर आरयूबी रेलवे के सुपरविजन में तैयार होंगे। इसकी राशि नगर विकास न्यास खर्च करेगा। ड्राइंग और डिजाइन रेलवे उपलब्ध करवाएगा। इस संबंध में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक ए के दुबे, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका एवं न्यास सचिव आर के जायसवाल की डीआरएम कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें यह सहमति बनी। इस दौरान यूआईटी के अधिशाषी अभियंता भंवरू खां, रेलवे के सीनियर डीईएनसी एन के शर्मा एवं डीईएन शेरसिंह मीणा मौजूद थे।
आठ करोड़ होंगे खर्च
नगर विकास न्यास अध्यक्ष के अनुसार रानी बाजार और लालगढ़ आउटर सिंगनल पर बनाए जाने वाले आरयूबी पर करीब आठ करोड रुपए की लागत आएगी। वहीं मरुधर नगर रेलवे क्रॉसिंग पर भी करीब साढे तीन करोड रुपए की लागत आएगी।
इन पर सहमति
रेलवे और नगर विकास न्यास की बैठक में रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग तथा लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी निर्माण पर सहमति बन गई है। नगर विकास न्यास सचिव आर के जायसवाल ने बताया कि रानी बाजार रेलवे क्रॉसिंग के लिए रेलवे की ओर से ड्राइंग-डिजाइन उपलब्ध करवा दी गई है। अब इसका सरकार से अनुमोदन करवाया जाएगा
तथा आगामी दो महीनों में इसकी निविदाएं आमंत्रित कर ली जाएंगी। वहीं लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के लिए सहमति बन चुकी है। रेलवे ड्राइंग-डिजाइन उपलब्ध करवाएगा। इसके बाद सरकार से अनुमोदन करवाकर इसका भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
होगा संयुक्त निरीक्षण
मरुधरा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी निर्माण के लिए नगर विकास न्यास एवं रेलवे के तकनीकी अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा तथा इसकी फिजिबलिटी स्टडी की जाएगी। जायसवाल ने बताया कि रेलवे द्वारा तीसरे आरयूबी निर्माण की सहमति प्राप्त होने पर न्यास द्वारा इसका निर्माण भी करवा दिया जाएगा।
आमजन को लाभ
रानीबाजार, लालगढ़ और मरुधर नगर रेलवे क्रॉसिंग पर आरयूबी के निर्माण होने से इनका लाभ आमजन को मिलेगा। लोगों को यातायात दबाव से राहत मिलेगी। तीनों आरयूबी पर सम्पूर्ण राशि नगर विकास न्यास वहन करेगा।
महावीर रांका, अध्यक्ष, नगर विकास न्यास, बीकानेर।
Published on:
16 Nov 2017 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
