
बीकानेर रेंज में 36 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
बीकानेर. बीकानेर रेंज से 36 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने सोमवार को आदेश जारी किए। तबादले एक ही जिले में चार में से तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले अधिकारियों के किए गए हैं। आदेश में बीकानेर-श्रीगंगानगर से 13-13, चूरू से दो एवं हनुमानगढ़ से 8 पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। आदेश में पुलिस निरीक्षक श्रीमती राजेश, आलोक सिंह, सुरेन्द्र, राजेश कुमार, बलवंतराम, रामप्रताप व गणेश कुमार, मोनिका, नरेश कुमार गैरा, इन्द्रचंद मीणा व सुदर्शन कुमार को बीकानेर लगाया गया है। वहीं पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह, रमेश कुमार सर्वटा, अरविन्द कुमार भारद्वाज, विकास बिश्नोई, भवानीसिंह, रमेश कुमार, महावीर प्रसाद, गोविंदसिंह, वेदपाल शिवरान, महेश कुमार शीला, सुरेन्द्र कुमार, सुमेरसिंह व अनिल कुमार बीकानेर से तबादला किया गया है। ताजा फेरबदल के बाद अब ट्रैफिक समेत 13 थानों के प्रभारी बदल गए हैं।
अभी और होंगे तबादले, बदलेगी सूरतबीकानेर रेंज में तीन साल पूरे करने वाले उप निरीक्षकों के तबादले भी इसी सप्ताह में होने हैं। ऐसे में बीकानेर रेंज से 80 से 85 फीसदी अधिकारियों की अदला-बदली होगी। आगामी एक महीने के भीतर-भीतर पुलिस महकमे की पूरी सूरत ही बदल जो की उम्मीद है।
इनका कहना है ...
तीन साल की सेवा पूरी करने वाले पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। अब उपनिरीक्षकों के किए जाएंगे, जिनकी सूची तैयार कर ली गई है।ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
Published on:
04 Jul 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
