
शिक्षा मंत्री राजस्थान
बीकानेर। प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2022 की मुख्य परिणाम एवं प्रतीक्षा सूची में चयनित अध्यापक लेवल-1 के 184 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
इन अभ्यर्थियों को सात अक्टूबर को नियुक्ति एवं पोस्टिंग आदेश जारी किए जाएंगे। इनका जिला आवंटन किया जा चुका है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए हैं। चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यताओं के सत्यापन, उत्कृष्ट वर्ग में चयनित अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण-पत्र के सत्यापन, आपराधिक प्रकरणों की जांच तथा दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों का मेडिकल कराने के पश्चात ही नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे।
जिले को आवंटित अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों का आदान-प्रदान 24 सितंबर को किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों की सूची 26 सितंबर को तैयार की जाएगी। आगामी 27 सितंबर को काउंसलिंग एवं पोस्टिंग के लिए अंतिम सूची तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को दी जाएगी। 30 सितंबर को काउंसलिंग के लिए रिक्त पदों को अपलोड किया जाएगा। जिला स्थापना समिति से अनुमोदन के बाद नियुक्ति एवं पोस्टिंग आदेश 7 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे।
Published on:
20 Sept 2024 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
