24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: राजस्थान में यहां दर्दनाक हादसा, डूबती एक बच्ची को बचाने गई अन्य 3 बालिकाएं भी डूबी; चारों की मौत

Rajasthan News: तालाब में पैर फिसलने से एक बालिका अंदर गिर गई, उसे बचाने के प्रयास में तीन बालिकाएं भी अंदर उतर गई। सभी की डूबने से मौत हो गई है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया।

less than 1 minute read
Google source verification
4 girls died due to drowning in Bikaner Rajasthan

Demo Photo

नोखा (बीकानेर)। कस्बे में शनिवार को राणोराव तालाब पर पानी लाने गई चार बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दो बिहारी परिवार की चार बेटियां पानी भरने गई थी। वहां खेलने के दौरान तालाब में पैर फिसलने से एक बालिका अंदर गिर गई, उसे बचाने के प्रयास में तीन बालिकाएं भी अंदर उतर गई।

तालाब में डूबने के दौरान बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और उनको बचाने के प्रयास शुरू किए। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद बच्चियों बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक चारों बच्चियों की मौत हो गई थी। इसके बाद चारों बच्चियों को नोखा के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर एसडीएम गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर, सीओ हिमांशु शर्मा, व पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर जिला अस्पताल में पहुंचे। प्रशासन ने हादसे से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

दो बिहारी परिवार की थी चारों मृतका

तालाब में डूबने से बिहार, जाफरपटी निवासी हाल नोखा मालू चौक में रहने वाले सुरेंद्र साहनी की बेटी मुस्कान साहनी (12), चांदनी साहनी (10) और बेलाचांद बिहार निवासी रमेश साहनी की बेटी शिवानी (12) व सोनम (8) की मौत हो गई। दोनों बिहारी परिवार नोखा में मजदूरी करते हैं। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें: एनिकट में नहाने गए बालक की डूबने से मौत… देखें वीडियो