
Demo Photo
नोखा (बीकानेर)। कस्बे में शनिवार को राणोराव तालाब पर पानी लाने गई चार बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दो बिहारी परिवार की चार बेटियां पानी भरने गई थी। वहां खेलने के दौरान तालाब में पैर फिसलने से एक बालिका अंदर गिर गई, उसे बचाने के प्रयास में तीन बालिकाएं भी अंदर उतर गई।
तालाब में डूबने के दौरान बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और उनको बचाने के प्रयास शुरू किए। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद बच्चियों बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक चारों बच्चियों की मौत हो गई थी। इसके बाद चारों बच्चियों को नोखा के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। सूचना पर एसडीएम गोपाल जांगिड़, तहसीलदार चंद्रशेखर, सीओ हिमांशु शर्मा, व पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर जिला अस्पताल में पहुंचे। प्रशासन ने हादसे से पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
तालाब में डूबने से बिहार, जाफरपटी निवासी हाल नोखा मालू चौक में रहने वाले सुरेंद्र साहनी की बेटी मुस्कान साहनी (12), चांदनी साहनी (10) और बेलाचांद बिहार निवासी रमेश साहनी की बेटी शिवानी (12) व सोनम (8) की मौत हो गई। दोनों बिहारी परिवार नोखा में मजदूरी करते हैं। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Updated on:
17 Aug 2024 09:42 pm
Published on:
17 Aug 2024 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
