
Suicide in Bikaner : बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना जिले के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके की है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के अंत्योदयनगर कॉलोनी में गुरुवार शाम को एक परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बताया जा रहा है कि चार लोगों की शव फंदे से लटके मिले, जबकि एक ने विषाक्त खाकर अपनी जान दे दी। एक साथ पांच लोगों के सुसाइड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और चारों तरफ सन्नाटा पसरा गया।
इस परिवार ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर है। पांचों के शव को पीबीएम अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया गया है। माना जा रहा है कि पहले चार जनों ने फंदे से लटकर कर आत्महत्या की इसके बाद पांचवे ने विषाक्त पदार्थ खा लिया।
Published on:
14 Dec 2023 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
