21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

51 अभ्यर्थियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक

51 medalist get gold medal in mgsu महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षान्त समारोह सात अगस्त को राज्यपाल कल्याण सिंह की अध्यक्षता में होगा।

2 min read
Google source verification
medalist

mgsu

बीकानेर. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षान्त समारोह सात अगस्त को राज्यपाल कल्याण सिंह की अध्यक्षता में होगा।


दीक्षान्त समारोह प्रभारी डॉ. बि_ल बिस्सा ने बताया कि समारोह में वर्ष 2017 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षों की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 51 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक, 01 कुलाधिपति पदक, 01 जनवरी, 2017 से 31 दिसम्बर की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके 70 अभ्यर्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी।


पदक एवं उपाधि प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दीक्षान्त समारोह में उपस्थित होने के लिए सूचना दी गई है। परीक्षा वर्ष 2017 के 96172 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। समारोह की तैयारियां परवान पर है। इसके लिए २१ कमेटियों का गठन किया गया है।


कुलपति प्रो. भगीरथ सिंह ने बताया कि दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय का सबसे महत्वूपर्ण समारोह है। इस समारोह की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है।


तैयारियों का लिया जायजा
कुलसचिव राजेन्द्र सिंह डूडी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए समारोह स्थल का जायजा लिया। उन्होंने दीक्षान्त समारोह की विभिन्न व्यवस्था यथा परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश, आमंत्रण, मंच एवं पंडाल बैठक व्यवस्था के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिए।


ड्रेस कोड निर्धारित
दीक्षान्त समारोह के दौरान ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। इसमें कुलपति, प्रबन्ध बोर्ड के सदस्य, संकाय अध्यक्ष, विद्या परिषद् सदस्य एवं कुलसचिव सफेद, ऑफ व्हाइट, क्रीम कलर का जोधपुरी सूट, साफा स्टॉल्स (पुरुष सदस्य) वहीं महिला सदस्य के लिए सफेद, ऑफ व्हाइट, क्रीम कलर की साड़ी मय लाल चटक बॉर्डर, लाल रंग का ब्लाउज, सफेद, ऑफ व्हाइट, क्रीम कलर का सलवार सूट मय लाल रंग की चुन्नी ड्रेस निर्धारित की गई है।


यह होंगे अतिथि
दीक्षान्त समारोह में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।


बैठक में ये रहे मौजूद
समारोह को लेकर सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में प्रो. राजाराम चोयल, प्रो. नारायण सिंह राव, डॉ. सुरेन्द्र गोदारा, डॉ. मंजू सिखवाल, डॉ. प्रकाश सारण, डॉ. अम्बिका ढाका, डॉ. अनिल कुमार दुलार, डॉ. प्रभुदान चारण, डॉ. यशवंत गहलोत, उमेश शर्मा, राघव पुरोहित, फौजा सिंह, अमरेश कुमार सिंह उपस्थित थे।