18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणित विषय पर क्विज प्रतियोगिता में देश से 582 लोगों की रही भागीदारी

bikaner news - 582 people from the country participated in the quiz competition on Mathematics

less than 1 minute read
Google source verification
गणित विषय पर क्विज प्रतियोगिता में देश से 582 लोगों की रही भागीदारी

गणित विषय पर क्विज प्रतियोगिता में देश से 582 लोगों की रही भागीदारी

230 प्रतिभागियों ने प्रमाण पत्र के लिए क्वालीफाई, ईसीबी की कीर्ति रही पहले स्थान पर
बीकानेर.
इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के गणित विभाग की ई-क्विज ऑन मैथेमेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 582 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें बीकानेर के ईसीबी कॉलेज की कीर्ति प्रथम रही। प्रतियोगिता के संयोजक विजय मांकड़ ने बताया कि कुल 582 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर गणितीय हुनर दिखाया ।

प्रमाण पत्र के लिए न्यूनतम योग्यता साठ प्रतिशत अंक पाने वाले 230 प्रतिभागियों ने सर्टिफिकेट के लिए क्वालीफाई किया। प्राचार्य जय प्रकाश भामू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के अलावा पूरे भारत के भी कई छात्रों व संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग लिया। प्रतियोगित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर ईसीबी की कीर्ति जैन ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय व तृतीय स्थान अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज के विवेक मीना व ललित चितोसिया को मिला।

कार्यक्रम का संचालन रितुराज सोनी व धन्यवाद ज्ञापन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सोनी ने किया।