
mango
गर्मी बढऩे के साथ ही फलों के राजा आम की डिमांग भी बढ़ गई है। अकेले बीकानेर में रोजाना करीब 70 लाख रुपए के आम बिक जाते हैं। सबसे ज्यादा लंगड़ा और दसेरी किस्म के आम की मांग आ रही है। बीकानेर फल-सब्जी मण्डी में हापुस आम नहीं मिलता, लेकिन इसे पसंद करने वाले लोग जयपुर से ऑर्डर करवाकर व्यापारियों से खरीद कर रहे हैं।
मण्डी में आम के सेल्समैन मोहम्मद याकूब की मानें तो बीकानेर मण्डी आस-पास के जिलों की मण्डियों से बड़ी है। यहां रोजाना करीब सत्तर लाख रुपए के आम की खरीद-फरोख्त होती है। मजे की बात यह कि यह आंकड़ा तब है, जब सभी किस्मों के आमों की आवक नहीं हो रही है। आवक और किस्मों की उपलब्धता के बाद बिक्री का आंकड़ा बढ़ सकता है।
यहां से आ रहे आम
बीकानेर फल-सब्जी मण्डी में गुजरात से लंगड़ा, दसेरी, केसर, देशी तथा हैदराबाद से सफेदा, नीलम वैरायटी के आम आ रहे हैं। वहीं मद्रास से कौकीन आम आ रहा है। सेल्समैन मो. याकूब ने बताया कि यूपी में इस बार आम की फसल एक माह लेट है,
एेसे में यूपी के लंगड़े, दसेरी, चौसा तथा फजली व देशी आम अभी तक मण्डी में नहीं आए हैं। इन किस्मों के आम करीब एक माह बाद तक आने के आसार हैं। बीकानेर मण्डी में रोजाना करीब 15 ट्रक आम आ रहे हैं, जिनका थोक मूल्य करीब सत्तर लाख रुपए है।
Published on:
14 May 2017 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
