15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 वार्ड, 94 आपत्तियां, 60% वार्डों से क्षेत्र जोड़ने-हटाने की मांग

नगर निगम के वार्ड परिसीमांकन को लेकर जारी हुए प्रस्ताव पर आप​त्तियां प्राप्त करने का कार्य पूरा हो गया है। अब निगम प्राप्त आप​त्तियों और दावों पर अपनी टिप्पणी अंकित करने में जुट गया है। निगम आप​त्तियों व दावों को अपनी टिप्पणी सहित राज्य सरकार को भेजेगा। निगम को 80 वार्डों के परिसीमांकन प्रस्ताव पर कुल 94 आप​त्तियां प्राप्त हुई है। वहीं 80 वार्डों में से करीब साठ प्रतिशत वार्डों से आप​त्तियां प्राप्त हुई है। अ​धिकतर आप​त्तियां वार्डों से क्षेत्रों को हटाने अथवा जोड़ने से संबं​धित है।

2 min read
Google source verification

बीकानेर. नगर निगम क्षेत्र के वार्डों के परिसीमांकन के लिए जारी प्रस्ताव पर आपत्तियां-दावों को प्राप्त करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। नियत तिथि तक निगम को 94 आपत्तियां-दावे प्राप्त हुए। अंतिम तिथि 17 अप्रेल तक प्राप्त आपत्तियां-दावों पर अब नगर निगम अपनी टिप्पणी अंकित करने में जुट गया है। परिसीमांकन कार्य के तहत निगम प्राप्त आपत्तियां-दावों पर टिप्पणी सहित 8 मई तक भेज सकेगा। राज्य सरकार की ओर से परिसीमांकन प्रस्ताव पर प्राप्त आपत्तियां-दावों का निस्तारण कर 9 से 22 मई तक अनुमोदन किया जाएगा। नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्र के वार्डों के परिसीमांकन को लेकर 27 मार्च को प्रस्ताव जारी किया गया था व 17 अप्रेल तक आपत्तियां-दावें आमंत्रित किए गए थे।

यथास्थिति की भी मांग

कई वार्डों से ऐसी आपत्तियां भी प्राप्त हुई हैं कि उनके वार्डों की वर्तमान स्थिति को कायम रखा जाए। वार्ड क्षेत्रों से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। ये आपत्तियां वार्ड संख्या 14,15, 16, 36, 37,38, 39,40, 41, 53, 55 और 66 के लिए प्राप्त हुई हैं।

अधिकतर आपत्तियां क्षेत्र जोड़ने व हटाने की

वार्ड परिसीमांकन को लेकर प्राप्त हुई आपत्तियों में अधिकतर आपत्तियां वार्ड क्षेत्रों में दूसरे वार्ड के क्षेत्रों को जोड़ने अथवा वर्तमान वार्ड में से कुछ क्षेत्रों को हटाए जाने को लेकर हैं। कई आपत्तियां परिसीमांकन के लिए तय नियमों के अनुसार ही वार्ड परिसीमांकन करने से संबंधित भी हैं।

न हो दो थाना क्षेत्र, हाइवे में न बंटे वार्ड

कुछ लोगों ने नियमानुसार वार्ड परिसीमांकन करते हुए परिसीमांकन के लिए तय नियमों की पालना की बात भी कही है। इनमें बताया है कि कई वार्ड ऐसे हैं, जिनमें दो-दो पुलिस थाना क्षेत्र लग रहे हैं। वहीं कुछ वार्डों के मध्य से हाइवे निकल रहा है व वार्ड दो भागों में विभक्त हो रहा है।

बढ़े शहर की सीमावृद्धि

निगम क्षेत्र के वार्डों के परिसीमांकन को लेकर जारी हुए प्रस्ताव पर आपत्तियां-दावों में कई शहरवासियों की ओर से शहर की सीमावृद्धि करने और निगम क्षेत्र विस्तार को लेकर भी अपनी बात पत्र के माध्यम से दर्ज करवाई गई है। इनमें सीमा वृद्धि क्षेत्र में वृंदावन एन्क्लेव, वाटिका एन्क्लेव, सागर सेतु कॉलोनिया, विराट नगर, माता वैष्णो नगर कॉलोनी, जयपुर रोड पर स्थित हेत नगर, डिफेंस कॉलोनी, रामनगर, आकाशवाणी, मयूर विहार आदि क्षेत्रों सहित जयपुर रोड स्थित 52 कॉलोनियों के संबंध में प्रस्ताव शामिल हैं।