
वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी को लेकर बीकानेर में बैठक करते जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदाता दिवस यानी 25 नवंबर को जिले के 820 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। निर्वाचन विभाग ने मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पहली बार किसी चुनाव में 50 फीसदी मतदान केन्द्रों पर लाइव नजर रखने की ऐसी व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी। कुल 1640 बूथों में से 50 प्रतिशत पर यह निगरानी रहेगी। कोलायत विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केंद्रों पर कैमरे से लाइव प्रसारण रहेगा।
तीन स्तर पर अधिकारी
लाइव वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों के लिंक को तीन स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा। इसका एक लिंक रिटर्निंग अधिकारी के पास रहेगा। दूसरे स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मॉनिटर करेंगे। इसका एक लिंक सीईओ राजस्थान को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।
जिले के 647 मतदान केंद्र क्रिटिकल
भय मुक्त मतदान के लिए संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। 647 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे सर्वाधिक केन्द्र कोलायत के 114 हैं। लूणकरनसर के 103, नोखा के 85, खाजूवाला के 95 , बीकानेर पश्चिम के 90 तथा बीकानेर पूर्व के 87 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में सबसे कम 73 मतदान केंद्र क्रिटिकल बूथ हैं।
Published on:
09 Nov 2023 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
