28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में 820 मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से होगी निगरानी

बीकानेर जिले के 820 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और वेबकास्टिंग की व्यवस्था, तीन स्तर पर करेंगे मॉनिटरिंग।

less than 1 minute read
Google source verification
जिले में 820 मतदान केंद्रों पर तीसरी आंख से होगी निगरानी

वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी को लेकर बीकानेर में बैठक करते जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदाता दिवस यानी 25 नवंबर को जिले के 820 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। निर्वाचन विभाग ने मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पहली बार किसी चुनाव में 50 फीसदी मतदान केन्द्रों पर लाइव नजर रखने की ऐसी व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखी जाएगी। कुल 1640 बूथों में से 50 प्रतिशत पर यह निगरानी रहेगी। कोलायत विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केंद्रों पर कैमरे से लाइव प्रसारण रहेगा।

तीन स्तर पर अधिकारी

लाइव वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्रों के लिंक को तीन स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा। इसका एक लिंक रिटर्निंग अधिकारी के पास रहेगा। दूसरे स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मॉनिटर करेंगे। इसका एक लिंक सीईओ राजस्थान को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जहां से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी।

जिले के 647 मतदान केंद्र क्रिटिकल

भय मुक्त मतदान के लिए संवेदनशील बूथ चिन्हित किए गए हैं। 647 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे सर्वाधिक केन्द्र कोलायत के 114 हैं। लूणकरनसर के 103, नोखा के 85, खाजूवाला के 95 , बीकानेर पश्चिम के 90 तथा बीकानेर पूर्व के 87 बूथों को क्रिटिकल श्रेणी में रखा है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में सबसे कम 73 मतदान केंद्र क्रिटिकल बूथ हैं।