19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 21 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेगी परीक्षा

यह परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रेल को समाप्त होगी। पंजीयक की तरफ से जारी किया गया टाइम टेबल सामान्य विद्यार्थियों तथा मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग है।

2 min read
Google source verification
आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 21 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेगी परीक्षा

आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 21 मार्च से 11 अप्रेल तक चलेगी परीक्षा

बीकानेर. शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक की तरफ से आठवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल सोमवार को जारी कर दिया गया । यह परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रेल को समाप्त होगी। पंजीयक की तरफ से जारी किया गया टाइम टेबल सामान्य विद्यार्थियों तथा मूक बधिर विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग है। पंजीयक संजयसिंह सेंगर ने बताया कि मूक बधिर छात्रों की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 8 अप्रेल को समाप्त होगी, जबकि सामान्य विद्यार्थियों की परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी और 11 अप्रेल को समाप्त होगी।

मूक बधिर विद्यार्थियों की समय सारिणी

मूक बधिर विद्यार्थियों का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा। 21 मार्च को अंग्रेजी, 22 को अंतराल, 23 को चेटीचंड का अवकाश, 24 को अंतराल, 25 को हिंदी, 26 को अवकाश, 27-28 को अंतराल, 29 को सामाजिक विज्ञान तथा 30 मार्च को रामनवमीं का अवकाश तथा 31 को अंतराल रहेगा। एक अप्रेल को अंतराल, दो को रविवार का अवकाश, 3 को विज्ञान, 4 को महावीर जयंती का अवकाश, 5 और 6 को अंतराल, 7 को गुडफ्राइडे का अवकाश तथा 8 अप्रेल को गणित का पेपर होगा। ये परीक्षाएं दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक ली जाएंगी।

सामान्य विद्यार्थियों का टाइमटेबल

सामान्य विद्यार्थियों का टाइम टेबल अलग से जारी किया गया है। 21 मार्च को अंग्रेजी, 22 काे अंतराल, 23 को चेटीचंड का अवकाश, 24 को अंतराल, 25 को हिंदी, 26 को रविवार का अवकाश, 27 और 28 को अंतराल, 29 को सामाजिक विज्ञान, 30 को रामनवमीं का अवकाश, 31 मार्च तथा एक अप्रेल को अंतराल, 2 को रविवार का अवकाश, 3 को विज्ञान, 4 को महावीर जयंती का अवकाश, 5 व 6 को अंतराल, 7 को गुडफ्राइडे का अवकाश, 8 को गणित, 9 को रविवार का अवकाश, 10 को अंतराल तथा 11 अप्रेल को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी तथा संस्कृतम की परीक्षा होगी। इसका समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रखा गया है।

बीकानेर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...