
कार से 95 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद, एक गिरफ्तार
छत्तरगढ़. सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई कर रविवार रात को छत्तरगढ़-सूरतगढ़ सड़क पर एक कार से 95 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया गया। छत्तरगढ़ कार्यवाहक पूगल थानाधिकारी महावीर प्रसाद ने बताया कि वृत्ताधिकारी खाजूवाला देवानन्द के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम अभियान के तहत रविवार रात छत्तरगढ़-सूरतगढ़ सड़क पर आरडी 445 पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोका।
इसकी जांच करने पर थैलों में रखा 95 किलोग्राम अवैध डोडा-पोस्त मिला। इस पर आरोपी सुखदेवसिंह निवासी पांका पंजाब को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया। कार को छत्तरगढ़ थाना परिसर में खड़ा करवा गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। कार्रवाई में थानाधिकारी अलावा एएसआई श्रीराम मीणा व चालक विनोद आदि शामिल थे।
अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
नापासर. सींथल गांव की रोही से रविवार को हैड कांस्टेबल भंवरलाल ने महेशदान को देशी शराब के 48 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। हैड कांस्टेबल राजेश चौधरी ने बताया कि गुसाईंसर सड़क पर सींथल मोड़ पर गश्त के दौरान पुलिस को देखकर राजुदान थैला छोड़कर फरार हो गया। थैले मंे 48 पव्वे देशी शराब के जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
Published on:
05 Nov 2019 05:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
