7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikaner News: महिला ने दिया पौने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म, वजन देख डॉक्टर भी रह गए हैरान

एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन के बाद पौने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया। डॉक्टर बोले-संभवत: पहली बार इतने वजन वाले मैक्रोसोमिक बच्चे का जन्म जिला अस्पताल में हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
A newborn weighing 5 kg was born in the district hospital in bikaner

जिला अस्पताल बीकानेर में बच्चे के साथ परिजन

बीकानेर। एस.डी.एम. जिला राजकीय चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला ने सिजेरियन के बाद पौने पांच किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुनील हर्ष ने बताया कि संभवत: पहली बार इतने वजन वाले मैक्रोसोमिक बच्चे का जन्म जिला अस्पताल में हुआ है।

स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम की चिकित्सकीय देख-रेख में यह प्रसव हुआ। डॉ. मोनिका ने बताया कि गर्भवती महिला को विवाह के 11 वर्ष पश्चात गर्भधारण हुआ। बुधवार को आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत महिला को भर्ती कर उपचार प्रारभ किया गया, लेकिन सामान्य प्रसव नहीं होने की स्थिति में ऑपरेशन कर प्रसव करवाया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चे का वजन पौने पांच किलो रिकॉर्ड किया गया। अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

यह टीम रही ऑपरेशन में शामिल

स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका रंगा, निश्चेतन विशेषज्ञ डॉ. गौरव जोशी, नर्सिंग ऑफिसर इंद्रपाल, सुदेश तथा सुमन सिजेरियन करने वाली टीम में शामिल थे। जिला अस्पताल के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष पुष्करणा ने बताया कि सामान्य तौर पर बच्चे का जन्म के समय वजन 2.5 किलो होता है। शुगर से पीड़ित महिला के बच्चे का वजन अक्सर अधिक होता है, लेकिन इस महिला और बच्चे दोनों के मधुमेह रिपोर्ट नहीं हुई। पौने पांच किलो वजनी नवजात बच्चे का उपचार फिलहाल जिला अस्पताल की नर्सरी में किया जा रहा ह, और निरंतर उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Jhunjhunu: श्मशान में चिता पर हिलने लगा व्यक्ति तो हरकत में आया प्रशासन, पीएमओ सहित तीन डॉक्टरों पर गिरी गाज