
ट्रोला व टैंकर भिड़े, टैंकर चालक की मौत
ट्रोला व टैंकर भिड़े, टैंकर चालक की मौत
बज्जू. सीमावर्ती क्षेत्र से निकल रही भारतमाला सड़क पर बुधवार देर रात ट्रोले व टैंकर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। बज्जू हैड कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह ने बताया कि बुधवार देर रात गोडू के पेट्रोल पंप पर डीजल खाली करने के बाद एक टैंकर वापस जा रहा था। तभी जग्गासर के पास सामने से आ रहे ट्रोला चालक ने गफलत से टैंकर को टक्कर मार दी। इस हादसे में सिकंदरसिंह (३३) पुत्र रामसिंह जटसिख निवासी श्रीमुक्तसर पंजाब गंभीर घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस से बीकानेर रेफर किया गया लेकिन युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर गुरुवार को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता रामसिंह की ओर से बज्जू थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। यह हादसा बुधवार देर रात गोडू के पेट्रोल पंप पर डीजल खाली करने के बाद एक टैंकर वापस जा रहा था। तभी जग्गासर के पास सामने से आ रहे ट्रोला चालक ने गफलत से टैंकर को टक्कर मार दी।
Published on:
29 Jul 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
