
कॉलेजों में आज से रिक्त स्थानों पर शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया
शहर के सरकारी कॉलेजों में अब दूसरे चरण को लेकर प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। इसको लेकर कॉलेज आयुक्तालय की ओर से ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया और उसके बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों को दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया का इंतजार था। ऐसे में आयुक्तालय की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष के लिए श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए कार्यकम घोषित किया गया। ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थी 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद श्रेणीवार सीटें रिक्त रहने पर एक केटेगरी से दूसरी केटगरी में प्रवेश दिया जा सकेगा।
इन श्रेणियों में मांगे गए आवेदन
डूंगर कॉलेज के यूजी प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. एमडी शर्मा ने बताया कि सभी संकायों के पार्ट प्रथम की रिक्त रही सीटों पर श्रेणीवार आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें वाणिज्य संकाय में सभी श्रेणियों, गणित तथा जीव विज्ञान विषयों में अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) से आवेदन मांगे गए हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि कला वर्ग में नवीन स्वीकृत चार वर्गों में सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। वहीं, श्रेणीवार रिक्त सीटों पर अनुसूचित जनजाति एवं अतिपिछड़ा वर्ग में महिला तथा पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
यह रहेगा ऑनलाइन प्रवेश कार्यक्रम
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 7 सितम्बर
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 13 सितम्बर
आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि - 14 सितम्बर
रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन - 16 सितम्बर
मूल दस्तावेजों का सत्यापन - 23 सितम्बर
ई-मित्र पर शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि - 24 सितम्बर
सूची का प्रकाशन - 28 सितम्बर
वर्ग निर्धारण एवं विषय आवंटन - 29 सितम्बर
Published on:
07 Sept 2022 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
