14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया: रिक्त सीटों के लिए जारी हुई प्रतीक्षा सूची

College Education News Bikaner: आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शुक्रवार शाम को कॉलेजों में रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया: रिक्त सीटों के लिए जारी हुई प्रतीक्षा सूची

कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया: रिक्त सीटों के लिए जारी हुई प्रतीक्षा सूची


बीकानेर. कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसको लेकर 7 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 13 सितंबर तक चली। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शुक्रवार शाम को कॉलेजों में रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों को 23 सितंबर तक कॉलेज पहुंचकर आवेदन पत्रों का सत्यापन करवाना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश मिल सकेगा। सूची जारी होने के साथ विद्यार्थियों के मोबाइल पर बधाई सन्देश भी भेजा गया है। जिन विद्यार्थियों के मोबाइल पर बधाई सन्देश आया है, उनको कॉलेज में प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए जाना होगा। इसके बाद श्रेणीवार सीटें रिक्त रहने पर एक केटेगरी से दूसरी केटगरी में प्रवेश दिया जा सकेगा।

कॉलेजों में जारी दूसरी कट ऑफ

राजकीय डूंगर महाविद्यालय

-संकाय बीए

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ (प्रतिशत)

सामान्य 82.6

ओबीसी 75.8

एस सी 66.4

एस टी 55

इडब्लूएस 40.8

एमबीसी 50

-संकाय बीकॉम

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ (प्रतिशत)

सामान्य 57.6

ओबीसी 39

एससी 48

इडब्ल्यूएस 51.2

-संकाय बीएससी (गणित)

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ (प्रतिशत)

सामान्य 86

ओबीसी 77.4

एससी 50.2

एसटी 60

इडब्ल्यूएस 61.4

बीएससी (जीव विज्ञान)

श्रेणी मेरिट में कट ऑफ (प्रतिशत)

सामान्य 81.6

ओबीसी 72.6

एस सी 53.4

एस टी 64

इडब्ल्यूएस 53.8