19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेटरनरी विवि में पहली बार नीट के माध्यम से मिलेगा प्रवेश

प्रवेश आवंटन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट परीक्षा (2023) परीक्षा की वरीयता सूची के अनुसार किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
वेटरनरी विवि में पहली बार नीट के माध्यम से मिलेगा प्रवेश

वेटरनरी विवि में पहली बार नीट के माध्यम से मिलेगा प्रवेश

राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (वेटरनरी कॉलेज) में पहली बार विद्यार्थियों को नीट के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटों पर बीवीएससी एंड एएच डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2023-24) में प्रवेश आवंटन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट परीक्षा (2023) परीक्षा की वरीयता सूची के अनुसार किया जाएगा। कुछ महीनों पहले आयोजित हुई विश्वविद्यालय की प्रबन्धन मण्डल की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया था। इसके साथ ही आगामी सत्र के लिए विवि अलग से आरपीवीटी परीक्षा आयोजित नहीं करवाएगा। बीवीएससी एंड एएच पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को नीट परीक्षा देना अनिवार्य रहेगा।

फैसला विद्यार्थियों के हित में
विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षा दी जाती थी। उनका पैसा भी लगता था तथा मानसिक तनाव भी रहता था। विवि ने विद्यार्थियों और अभिभावकों के हित में नीट परीक्षा से प्रवेश का निर्णय लिया है। विवि की ओर से पहली बार नीट के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। अन्य प्रदेशों में भी इसी के माध्यम से ही वेटरनरी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाती है।

—प्रो. सतीश कुमार गर्ग, कुलपति, वेटरनरी विश्विद्यालय


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग