
बीकानेर. शहर में जगह-जगह हो रहे गंदे और बारिश के पानी के भराव की समस्या से मुक्ति मिलेगी। इस समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार ने बजट में 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से शहर में कहां और किस प्रकार के कार्य होने है, इसके लिए नगर निगम कंसल्टेंट की सहायता ले रहा है। निगम ने कंसल्टेंट एजेंसी के लिए निविदा जारी कर दी है। कंसल्टेंट की ओर से तैयार रिपोर्ट के आधार पर निगम डीपीआर तैयार करेगा और टेंडर जारी कर कार्य करवाएगा। सौ करोड़ रुपए की राशि से होने वाले कार्यों के लिए कंसल्टेंट एजेंसी शहर में सर्वे कार्य करेगी।
तीस लाख की राशि होगी खर्च
सौ करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कार्यों के लिए निगम ने कंसल्टेंसी के लिए 30 लाख रुपए की निविदा जारी की है। निगम की ओर से जारी की गई कंसल्टेंसी निविदा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। ऑनलाइन निविदा खोलने की तिथि 22 अगस्त निर्धारित की गई है।
बनेगी रिपोर्ट, होगा सर्वे
निगम अभियंताओं के अनुसार कंसल्टेंसी एजेंसी शहर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे गंदे पानी और बारिश के पानी के भराव स्थलों का स्थलों का सर्वे करेगी और इस जल भराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए क्या कार्य हो सकते है, इन सुझावों से निगम को अवगत करवाएगी। कंसल्टेंसी एजेंसी की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर निगम डीपीआर तैयार करेगा। इसके बाद निविदा जारी होगी।
इन स्थानों पर गंदे पानी का भराव
शहर में बल्लभ गार्डन, गंगाशहर चांदमल बाग पंपिंग स्टेशन के पीछे, सुजानदेसर ब्राह्मणों का मोहल्ला, सोमारनाथ कुटिया के पास और खुदखुदा मोहल्ला क्षेत्र में गंदे पानी के भराव स्थल है। वहीं गोचर परिसर में भी बड़े क्षेत्र में गंदे पानी का भराव हो रहा है।
जगह-जगह बरसाती जल भराव
शहर में अनेक स्थानों पर बारिश के दौरान जल भराव की िस्थति रहती है। इनमें पुरानी गिन्नाणी, सूरसागर के पास, नगर निगम रोड, पुलिस लाइन रोड, गजनेर रोड आरओबी से भुट्टा चौराहा, कोठारी अस्पताल के पास, पब्लिक पार्क परिसर, गंगानगर सर्किल, रेलवे स्टेशन रोड, ढ़ोला मारु रोड, तुलसी सर्किल, गंगाशहर मुख्य बाजार रोड, गंगाशहर चौराहा से सुजानदेसर बाबा रामदेव मंदिर रोड सहित अनेक क्षेत्र है, जहां बारिश के दौरान जल भराव की िस्थति बनी रहती है।
Published on:
20 Aug 2024 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
