scriptबारिश के बाद गांवों में गोचर व चरागाह जमीन पर होने लगी अवैध खेती, मवेशी भटकने को मजबूर | After the rain, illegal farming started on pasture land in villages, cattle were forced to wander | Patrika News
बीकानेर

बारिश के बाद गांवों में गोचर व चरागाह जमीन पर होने लगी अवैध खेती, मवेशी भटकने को मजबूर

गोचर व सरकारी जमीनों पर कुछ लोग से बेख़ौफ़ काश्त कर रहे है, जिससे निराश्रित पशुधन को निवाले का कोई ठौर नही मिल रहा

बीकानेरAug 11, 2024 / 07:02 pm

Hari

बज्जू क्षेत्र की रोही में गोचर जमीन पर हुई अवैध बिजाई।

दबंग किसानों ने अवैध काश्त कर बिजान कर दिया, पशुओं के लिए चारा उपलब्ध होना मुश्किल हो गया,

बज्जू. बरसात होने के साथ ही क्षेत्र में चरागाह भूमि पर अवैध काश्त का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे पशुपालक परेशान है। क्षेत्र के गांवों में गोवंश के लिए चरागाह भूमि पर दबंग किसानों ने अवैध काश्त कर बिजान कर दिया है। इससे गोचर पर करंट वाली तारबंदी भी कर दी गई है, जिससे पशुओं के लिए चारा उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है और पशुओं को चरने के लि भटकना पड़ रहा है।
प्रशासन का ख़ौफ़ नहीं

क्षेत्र में गोचर व सरकारी जमीनों पर कुछ लोग से बेख़ौफ़ काश्त कर रहे है, जिससे निराश्रित पशुधन को निवाले का कोई ठौर नही मिल रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर बज्जू व बज्जू से कोलायत क्षेत्र तक के सभी गांवों की गोचर व सरकारी जमीन पर बारिश के बाद अवैध खेती करना शुरू कर देते है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने से इन लोगों का हौसला बढ़ता जा रहा है।
इन क्षेत्रों में अवैध काश्त

बज्जू उपखंड क्षेत्र के बांगड़सर, आरडी 860, सीमावर्ती क्षेत्र के सभी गांव जहां गोचर जमीन के अलावा लखासर, सिंदुका, डाभली, सूरजड़ा-अग्नेउ रोही में किसानों ने खेतों के आसपास रोही सरकारी व गोचर की जमीन पर बिजाई कर ली है, जिससे गरीब तबके के किसान परेशान है। उन्हें इस मौसम में भी हरा घास उपलब्ध नही हो पा रहा है।

Hindi News/ Bikaner / बारिश के बाद गांवों में गोचर व चरागाह जमीन पर होने लगी अवैध खेती, मवेशी भटकने को मजबूर

ट्रेंडिंग वीडियो