प्रशासन का ख़ौफ़ नहीं क्षेत्र में गोचर व सरकारी जमीनों पर कुछ लोग से बेख़ौफ़ काश्त कर रहे है, जिससे निराश्रित पशुधन को निवाले का कोई ठौर नही मिल रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र से लेकर बज्जू व बज्जू से कोलायत क्षेत्र तक के सभी गांवों की गोचर व सरकारी जमीन पर बारिश के बाद अवैध खेती करना शुरू कर देते है। प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं होने से इन लोगों का हौसला बढ़ता जा रहा है।
इन क्षेत्रों में अवैध काश्त बज्जू उपखंड क्षेत्र के बांगड़सर, आरडी 860, सीमावर्ती क्षेत्र के सभी गांव जहां गोचर जमीन के अलावा लखासर, सिंदुका, डाभली, सूरजड़ा-अग्नेउ रोही में किसानों ने खेतों के आसपास रोही सरकारी व गोचर की जमीन पर बिजाई कर ली है, जिससे गरीब तबके के किसान परेशान है। उन्हें इस मौसम में भी हरा घास उपलब्ध नही हो पा रहा है।