
अब कृषि आदानों की गुणवत्ता से छेड़छाड़ की, तो दर्ज होगी एफआईआर
छतरगढ़. कृषि आदानों (खाद, बीज एवं कीटनाशक) की गुणवत्ता से छेड़छाड़ करना आदान विक्रेताओं को भारी पड़ सकता है। रबी सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं सूचित रेट पर कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों से गोदाम तक की जांच की जा रही है। जांच के दौरान यदि किसी प्रकार की कमी निकली, तो एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।कृषि विभाग के अनुसार रबी सीजन के दौरान किसानों को गुणवत्ता पूर्ण आदान सूचित मूल्य पर उपलब्ध कराने एवं कालाबाजारी रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जो 14 अक्टूबर तक चलेगा। अभियान के दौरान निरीक्षण दल क्षेत्र में कृषि आदान की दुकान, गोदाम, मूल्य सूची, स्टॉक स्थिति, रजिस्ट्रर्ड, आदानों की गुणवत्ता आदि की जांच की जाएगी। यदि कोई कमी मिली तो बिक्री पर रोक से लेकर लाइसेंस रद्द एवं एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।
यहां कर सकते हैं शिकायत
किसानों को यदि कृषि आदानों में कोई कमी दिखाई दे या सूचित मूल्य से अधिक रुपए वसूल किए जा रहे हों, तो वह स्थानीय कृषि परिवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी एवं क्षेत्रीय सहायक निदेशक कृषि विस्तार में शिकायत कर सकते हैं।
अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई
किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त निर्धारित मूल्य पर कृषि आदान उपलब्ध कराने के लिए संभाग में कृषि आदान निरीक्षकों की टीम बनाई गई हैं, जो कृषि आदानों के नमूने लेगी और कोई अनियमितता पाई गई, तो कानूनी कार्रवाई प्रावधानों के अनुसार बिक्री पर रोक, जब्ती, लाइसेंस रद्द एवं एफआईआर दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।
कृषि अधिकारियों ने खाद विक्रेताओं से लिए नमूने
श्रीडूंगरगढ़. प्रदेश में कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिले में कृषि विभाग के अधिकारी खाद, बीज व कीटनाशकों के विक्रेताओं के यहां निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में कृषि अधिकारी व निरीक्षक सुरेंद्र मारू ने कस्बे की कई दुकानों का निरीक्षण किया तथा खाद व कीटनाशकों के नमूने लिए। मारू ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता के कृषि आदान उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके। इसके लिए कृषि विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही है। अब तक आठ दुकानों का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिए गए। साथ ही कीटनाशकों व यूरिया डीएपी, सुपर सहित 9 नमूने लिए गए। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। नमूना अमानक आने पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Sept 2023 01:18 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
