24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर में वायुसेना का एयर शो, आसमान में दिखा सूर्यकिरण दस्ते की कलाबाजियों का नजारा, देखें तस्वीरें

वायुसेना की ओर से गुरुवार को बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन में एयर शो का आयोजन किया गया। आसमान में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के प्लेन विभिन्न आकृतियां बनाते नजर आए। एयर फोर्स के सुखोई एसयू-30 और तेजस फाइटर प्लेन ने भी आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। सूर्यकिरण के लाल रंग के सफेद पट्टी वाले प्लेन आसमान में कलाबाजियां कर रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
af_2.jpg

वायुसेना की ओर से गुरुवार को बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन में एयर शो का आयोजन किया गया।

af_3.jpg

आसमान में सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के प्लेन विभिन्न आकृतियां बनाते नजर आए।

af_4.jpg

एयर फोर्स के सुखोई एसयू-30 और तेजस फाइटर प्लेन ने भी आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

af_5.jpg

सूर्यकिरण के लाल रंग के सफेद पट्टी वाले प्लेन आसमान में कलाबाजियां कर रहे थे।