18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाइलैंड की सैर करवाएगा आइआरसीटीसी, टिकट बुकिंग शुरू

अब इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने थाइलैंड की हवाई यात्रा करवाने का निर्णय किया है।

2 min read
Google source verification
air travel

हवाई यात्रा

बीकानेर . तीर्थयात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करने के बाद अब इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने थाइलैंड की हवाई यात्रा करवाने का निर्णय किया है। चार रात और पांच दिन की इस यात्रा की आइआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है। यह यात्रा जयपुर हवाई अड्डे से एक जून से शुरू होगी, जो पांच जून तक चलेगी। हवाई किराया प्रति यात्री ४२,२०० रुपए रखा गया है।

आइआरसीटीसी के यात्रा पैकेज में यात्रियों के तीन सितारा होटल में ठहरने, पांच दिन तक नाश्ता, दोपहर तथा रात का भारतीय खाना, वातानुकूलित बस से सफर, दर्शनीय स्थलों का भ्रमण, प्रवेश शुल्क एवं गाइड सुविधा सहित वीजा शुल्क व इन्श्योरेंस की सुविधा नि:शुल्क रहेगी। आइआरसीटीसी के उप महा प्रबंधक योगेन्द्र ङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि थाइलैंड यात्रा को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह है।

उन्होंने बताया कि जयपुर सहित बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा , उदयपुर , जोधपुर सहित विभिन्न जिलों के यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग करवानी शुरू कर दी है। आइआरसीटीसी भारत दर्शन नाम से ट्रेन चलाता है, जिसमें वह कन्याकुमारी, रामेश्वरम, पुरी-गंगासागर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाता है।

समुद्री तट का भ्रमण
गुर्जर ने बताया कि पिछले वर्ष भी थाइलैंड का यात्रा पैकेज जारी किया था। यात्रियों के उत्साह को देखते हुए आइआरसीटीसी ने इस वर्ष भी यात्रा पैकेज जारी किया है। यात्रा के दौरान थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक एवं समुद्रीय तट के खूबसूरत शहर पट्टाया का भ्रमण करवाया जाएगा। इसकेतहत कोरल द्वीप की सैर, अलकजार शो, बोट क्रूज तथा बोध मंदिरों का भ्रमण करवाया जाएगा।

श्रीगंगानगर-अजमेर स्पेशल ट्रेन 18 को
बीकानेर. यात्रीभार को देखते हुए श्रीगंगानगर से अजमेर ? के बीच में स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन एक ट्रिप ही करेगी। मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी तरुण जैन के अनुसार ट्रेन संख्या 04751 श्रीगंगानगर से 18 अपे्रल को सुबह 08.00 बजे रवाना होकर गुरुवार मध्य रात्रि 01.२0 बजे अजमेर पहुंचेगी।

इस ट्रेन में एक वातानुकुलित चेयरकार, 12 द्वितीय कुर्सीयान व तीन द्वितीय साधारण श्रेणी, गार्ड के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे। यह ट्रेन बुधवार को श्रीगंगानगर से रवाना होकर सादुलशहर, हनुमानगढ़, पिलीबंगा, सूरतगढ़, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं. होते हुए गुरुवार को अजमेर पहुंचेगी।