
bikaner
बीकानेर।शमां कला केन्द्र संस्था की ओर से 26 मार्च को शाम सात बजे टाउन हॉल में होली के सब रंग सात सुरों के संग का आयोजन होगा। संस्था के मोहम्मद इकबाल ने बताया कि कार्यक्रम में एम रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, मेघराज नागल, अहमद हारून कादरी, रत्नदीप बिस्सा, हसन अली, गोपाल सोनी आदि गीत प्रस्तुत करेंगे।
मरूनायक मंदिर में डांडिया महोत्सव
बीकानेर. मरू नायक मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम के क्रम में शनिवार को डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। मरू नायक मंदिर ट्रस्ट के घनश्याम लखाणी ने बताया कि डांडिया महोत्सव के तहत भक्तों ने डांडिया महोत्सव के बाद ठाकुरजी को रंगों की होली खिलाई।
होली सांस्कृतिक-कर्मी सम्मान आज
रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा होली पर रविवार को शाम सात बजे स्वांगधारियों, चंग-धमाल टोलियों को संस्कृति-कर्मी सम्मान देगा। क्लब अध्यक्ष डॉ अम्बुज गुप्ता ने बताया कि बीकानेर में होली मनाने की सांस्कृतिक परम्परा विशिष्ट है और आज भी प्रासंगिक है। जिसको बनाए रखने के लिए लोग स्वांग रूप में, चंग-धमाल के साथ मधुर गीतों से उमंग, मस्ती, आपसी सदभाव, और भाईचारे से होली त्यौहार को जिन्दादिली से मनाते आ रहे है। क्लब सचिव आनन्द आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर गोपाल बिस्सा अपने चंग-धमाल नई राजस्थानी फिल्म हिवड़े में फूटे लाडू के अदाकारा नेहा माथूर, भरत राजपुरोहित सहित अन्य कलाकार तथा होली भजन गीत प्रस्तोता गोपाल बिस्सा अपनी टीम के साथ अपनी चंग-धमाल प्रस्तुतियां भी देंगें।
फागणियां फुटबॉल मैच आज
होली के अवसर पर ÓÓफ ागणियां फुटबॉलÓÓ मैच रविवार को दोपहर दो बजे धरणीधर मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि मैदान को मैच के लिए पूर्ण रूप से तैयार कर लिया गया है। रंगा ने बताया कि मैच के लिए 32 प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी हैं, रविवार दोपहर 12 बजे तक धरणीधर मैदान में इच्छुक व्यक्ति अपनी प्रविष्टि दे सकता है।
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि यह अनूठा फ ांगणिया फु टबॉल मैच विचित्र वेशभूषा पहने महिलाओं और पुरूषों के बीच आयोजित होगा। एक तरफ महिलाओं की टीम होगी तो दूसरी तरफ पुरूषों की टीम होगी।
