15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षों बाद बिछड़े यार मिले, पुरानी यादें हुई ताजा

एसपी मेडिकल कॉलेज के ३१वें बैच का मिलन समारोह

2 min read
Google source verification
Alumini batch meat in bikaner

वर्षों बाद बिछड़े यार मिले, पुरानी यादें हुई ताजा

बीकानेर। अरे बादशाहों तुम्हारे बाल तो सफेद हो गए। तुम भी तो जवान नहीं रहे, चेहरे पर झुरियां जो पडऩे लगी है। तभी एक अन्य चिकित्सक उनकी बात काटते हुए बोले कि यार तुम्हारी शरारत करने की आदत अभी तक नहीं छूटी क्या? कॉलेज के दिनों में भी बहुत परेशान करते थे अब भाभीजी को परेशान करते होंगे। यह सुन वहां खड़ी महिला चिकित्सक बोली कि कुछ भी पहले भी अव्वल थे और अब अपने पेशे में भी अव्वल है। यह सुनकर वहां खड़े सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगे। यह नजारा मंगलवार को पार्क पैराडाइज होटल में देखने को मिला।

अवसर था एसपी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की 31वीं एल्युमिनी बैच मीट का। बैच मीट में देशभर के चिकित्सक शामिल हुए। एसपी मेडिकल कॉलेज के तत्त्वावधान में आयोजित इस एल्युमिनी मीट में बाहर से आने वाले चिकित्सकों का होटल में पुष्प मालाएं पहनाकर स्वागत-सत्कार किया गया। चिकित्सक अपने पत्नी व बच्चों के साथ पहुंचे। चिकित्सक अपने दोस्तों से गले मिले, हाथ मिलाया और मशगूल हो गए अपनी-अपनी बातों में। हंसी-मजाक के बीच दोस्तों ने एक-दूसरे पर कमेंट्स कसे। पंजाबी पर थिरके, मिमीक्री भी करने से नहीं चूकेइससे पहले चिकित्सक पार्क पैराडाइज से बग्गियों में सवार होकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे।यहां लेक्चर थियेटर में डॉ. स्नेहलता शुक्ला की कलांश अटेंड की। बाद में बॉयज व गल्र्स हॉस्टल गए, जहां पुराने कमरे देखे, जिनमें पढ़ाई के दौरान वे रहे। यहां कॉलेज की कैंटीन में मेडिकल छात्रों के साथ बैठकर चाय पी। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें चिकित्सकों ने पंजाबी, पॉप व मारवाड़ी गीतों पर थिरके।

वहीं डॉ. अभिषेक, डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत व डॉ. विनोद शर्मा ने गीतों की भी प्रस्तुति दी। एक-दो चिकित्सकों ने मिमीक्री भी की। ७५ गुरुजनों का सम्मानआयोजन अध्यक्ष डॉ. अभिषेक बिन्नाणी ने बताया कि समारोह में ३१वे बैच के ११३ चिकित्सकों में से ९३ पहुंचे। समारोह में ७५ गुरुजनों का शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। ३१वें बैच की डॉ. मनीषा झंवर जो यूनीसेफ से जुड़ी है। इनके प्रयास व यूनीसेफ की सहायता से पीबीएम अस्पताल में ४० लाख की लागत से एक आईसीयू की स्थापना की जाएगी। साथी कॉलेज में एक ई लेक्चरर थियेटर भी बनवाया जाएगा। आयोजन सचिव डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान यूनिर्वसिटी ऑफ हैल्थ साइंसेज के वीसी डॉ. राजाबाबू पंवार, विशिष्ट अतिथि डॉ. हरबंश सिंह थे।

अध्यक्षता एसपी मेडिल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने की। समारोह में ३१वें बैचमीट के साथी एएसपी ग्रामीण डॉ. लालचंद कायल, पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी शामिल हुए।