
युवक की मौत से लोगों का गुस्सा उबाल पर, मुआवजा मिलने पर माने
बीकानेर. सुजानदेसर में मीराबाई धोरे के सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से टकरा कर बाइक से गिरे एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। शनिवार को परिजन व समाज के लोगों ने मुआवजा देने एवं कंपनी व ठेकेदार के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं मृत व घायल के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब चार घंटे धरना-प्रदर्शन के बाद मृतक व घायल को मुआवजा देने की सहमति बनने के बाद धरना उठाया।
यह था मामला
सुजानदेसर निवासी रोहित व हेमन्त बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान सीवर लाइन के चैम्बर के ढक्कन से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। पीबीएम में शुक्रवार रात को रोहित कच्छावा की मौत हो गई।
मुआवज़े की मांग पर अड़े परिजन
मृतक रोहित के परिजन व समाज के लोग मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हादसे के लिए सीवरलाइन का कार्य कर रही कंपनी सीधे तौर पर जिम्मेदार है। कंपनी प्रतिनिधियों ने लापरवाही पूर्वक कार्य कर सीवरलाइन के चैंबरों को सड़क से काफी ऊपर तक छोड़ रखा है, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। पहले भी कंपनी को अवगत कराया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। नतीजतन युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।चौथे दौर की वार्ता में बनी सहमति
प्रद्रशनकारियों और जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ चौथे दौर की वार्ता में सहमति बनी। इसके बाद धरना समाप्त किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्रशासन की तरफ से एसडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी पंकज शर्मा व सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया शामिल थे।
पांच-पांच लाख दिए, 15 लाख बाद में मिलेंगे
बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किसन सांखला ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस, कंपनी व ठेकेदार की उपस्थिति में वार्ता हुई, जिसमें पांच-पांच लाख रुपए खाते में डलवाए गए हैं, जबकि 15 लाख रुपए मृतक के आश्रितों को बाद में मिलेंगे। पांच लाख रुपए मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलाने का आश्वासन दिया है।
प्रदर्शन में यह हुए शामिल
प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष किसनलाल सांखला, भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री सांगीलाल गहलोत, पंकज गहलोत, पार्षद मुकेश पंवार, पार्षद राजेश कच्छावा, गोपीकिशन गहलोत, दीपक कच्छावा, धीरज कच्छावा. नेमीचंद गहलोत, राधेश्याम कच्छावा, कैलाश गहलोत, राजकुमार खड़गावत, अशोक कच्छावा सहित माली समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
थाने में मामला दर्ज
गंगाशहर पुलिस के अनुसार मृतक रोहित के ताऊ जेसराज कच्छावा की रिपोर्ट पर आरयूआइडीपी के अधिकारियों, मेसर्स राजकमल बिल्डर्स एंड इंफ़्रास्ट्रक्चर प्रालि. अहमदाबाद, ठेकेदार व अन्य अधिकारियों- कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
09 Oct 2022 07:53 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
