23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल संभालेंगे ट्रैफिक, बोथरा होंगे नोखा सीओ

बीकानेर में दो एएसपी और तैनात

less than 1 minute read
Google source verification
अनिल संभालेंगे ट्रैफिक, बोथरा होंगे नोखा सीओ

अनिल संभालेंगे ट्रैफिक, बोथरा होंगे नोखा सीओ

बीकानेर. उपपुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को बीकानेर यातायात डीवाईएसपी के पद पर तैनात किया गया है। उप पुलिस अधीक्षक संजय बोथरा को नोखा सीओ, विक्की नागपाल को महिला अपराध अनुसंधान सेल, शिवनारायण चौधरी को साइबर क्राइम एवं उप पुलिस अधीक्षक सांवरमल नागौरा को सहायक कमांडेंट तीसरी बटालियन आरएसी बीकानेर में तैनात किया गया है।

बीकानेर में दो एएसपी और तैनात

इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यश्वनी राजोरिया को बीकानेर के अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, भरतराज को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता बीकानेर रेंज में लगाया है।

बाइक को पेट्रोल छिड़क कर जलाने के मामले में दाे युवक गिरफ्तार
बीकानेर. दाऊजी मंदिर के पीछे घर के आगे खड़ी दो बाइक को पेट्रोल छिड़क कर जलाने के मामले में नयाशहर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नयाशहर एसएचओ मोनिका ने बताया कि जगमन कुआं क्षेत्र निवासी राजा उर्फ जेके पुत्र बुंदु खां एवं उसके साथी भिश्तियों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद दाऊद पुत्र मोहम्मद शाबिर को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि पांडिया कटला गली निवासी इरशाद अली एवं जुलेखा पुत्री छोटू खां ने नयाशहर थाने में घर के आगे खड़ी बाइक को जलाने का मामला दर्ज कराया था।