18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब ठेका जलाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification
शराब ठेका जलाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

शराब ठेका जलाने का एक और आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के हेमू कालानी सर्किल पर शराब ठेके को आग लगाने और १.४५ लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।


जेएनवीसी सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि फड़बाजार कुचीलपुरा निवासी सोयब अख्तर (२२) पुत्र हसन अली तेली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गौरतलब है कि १२ जून को जेएनवीसी कॉलोनी के हेमू कालानी सर्किल के पास स्थित शराब ठेके को आग लगा दी गई और गुल्लक से एक लाख ४५ हजार रुपए लूट ले गए। इस संबंध ठेका संचालक गौरीशंकर की रिपोर्ट पर भवानीसिंह, अजय सोलंकी, दिपेन्द्रसिंह काली पहाड़ी उर्फ दीपू, विक्रमसिंह सांगलपुरा, प्रमोदसिंह, गौरवसिंह, राजवीरसिंह उर्फ राजू सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी होमगार्ड जवान है एवं पुलिस कर्मचारी का बेटा है।


ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में मृतक के भाई खेताराम मेघवाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है। बीछवाल पुलिस के अनुसार उसका छोटा भाई सुंदरलाल (१८) मजदूरी करता है। वह शराब पीने का आदी था। वह मंगलवार रात को बीछवाल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के पास बैठ कर शराब पी रहा था। इस दरम्यिान वह माल गाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।